बारी को-ऑपरेिटव कॉलोनी िनवासी बैंककर्मी की पत्नी थी सर्वेश्वरी देवी
Advertisement
अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़
बारी को-ऑपरेिटव कॉलोनी िनवासी बैंककर्मी की पत्नी थी सर्वेश्वरी देवी बोकारो : सेक्टर आठ स्थित जैन अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती सर्वेश्वरी देवी (30 वर्ष) की मौत मंगलवार की सुबह में हो गयी. मृतका सेक्टर 12 के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 707 निवासी इंद्र कुमार की पत्नी थी. इंद्र कुमार भारतीय स्टेट बैंक […]
बोकारो : सेक्टर आठ स्थित जैन अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती सर्वेश्वरी देवी (30 वर्ष) की मौत मंगलवार की सुबह में हो गयी. मृतका सेक्टर 12 के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 707 निवासी इंद्र कुमार की पत्नी थी. इंद्र कुमार भारतीय स्टेट बैंक की महुदा शाखा में क्लर्क हैं.
महिला की मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की. हंगामा के कारण बीजीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद इरफान और अस्पताल के दलाल सेक्टर नौ निवासी अशोक कुमार को कई घंटे तक अस्पताल के एक कमरे में कैद रहना पड़ा. सूचना पाकर सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, हरला थानेदार सह इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों को कारवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बुद्व नारायण यादव, घनश्याम चौधरी भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने मृतका के परिजनों से बातचीत कर दोषी चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया. पुलिस ने बताया कि बातचीत के लिए जैन अस्पताल के मालिक कमल जैन को थाना बुलाया गया है. लोगों को समझाने के बाद पुलिस ने डॉ. इमरान व अशोक को अपनी सुरक्षा में कमरे से बाहर निकाला. सिटी डीएसपी के आश्वासन के बाद महिला का शव आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस ले गयी. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement