– बैठक में अनुपस्थित बीएलओ व सुपरपाइजर को किया शो-कॉज
गोमिया : गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन मे गुरुवार को दूसरी बार बीडीओ मोनी कुमारी व सीओ यशवंत नायक की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ मोनी कुमारी ने पूरे प्रखंड में क्रमवार 194 बूथों की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा गुड्डा-गुड्डी का खेल ना समझें संसदीय चुनाव है. पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर की हाजरी लेते हुए बैठक में अनुपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजर को शो-कॉज करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा किसी भी क्षेत्र से एक भी व्यक्ति का नाम नहीं छूटना चाहिए. साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों का नाम किसी भी कीमत पर नहीं छूटना चाहिए. उन्होंने बूथ में पानी, बिजली की स्थिति, शौचालय आदि पर जानकारी ली.
उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कोइ कमी है तो बताएं, उसका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. सीओ यशवंत नायक ने कहा बीएलओ व सुपरवाइजर को जो भी दिशा निर्देश दिया गया है वो समय पर पूरा कर लें. बूथ का नक्शा जमा करने की बात कही गयी.
बैठक के दौरान विशेषकर सुपरवाइजरों से कहा गया कि आप बीएलओ के कार्यों पर ही पूरी तरह निर्भर ना रहें स्वयं अपने क्षेत्र में जाकर कार्य करें. किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो बीडीओ व सीओ को तुरंत जानकारी दिये जाने की बात कही गयी. मौके पर पंचायत सचिव कृपा शंकर शंभु, उपेन्द्र कुमार के अलावा बीएलओ व सुपरवाइजर मुख्य रूप से उपस्थित थे.