Advertisement
दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या
बोकारो/ चंदनकियारी : बनगड़िया ओपी के ग्राम केरकेट्टा में एक सात वर्षीय बच्ची का शव शनिवार को पीएम योजना के तहत निर्माणाधीन आवास से बरामद किया गया. शाम साढ़े छह बजे उसकी मां ने शव को देखा. शव की स्थिति देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को […]
बोकारो/ चंदनकियारी : बनगड़िया ओपी के ग्राम केरकेट्टा में एक सात वर्षीय बच्ची का शव शनिवार को पीएम योजना के तहत निर्माणाधीन आवास से बरामद किया गया. शाम साढ़े छह बजे उसकी मां ने शव को देखा. शव की स्थिति देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
गांव वालों की निशानदेही पर पुलिस बच्ची के एक रिश्तेदार छोटू कर्मकार (35 वर्ष) और उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छोटू कर्मकार भी उसी गांव का रहने वाला है. जिस निर्माणाधीन आवास में बच्ची का शव बरामद हुआ है. उक्त आवास बच्ची के परिजनों का है. छोटू कर्मकार प्रतिदिन शाम के समय बच्ची की माता से आवास की चाबी लेकर अपने दोस्तों के साथ अड्डाबाजी कर नशा करता था.
शाम को घर से खेलने निकली थी बच्ची : शनिवार शाम चार बजे बच्ची अपनी मां को खेलने की बात कह कर घर से निकली. शाम छह बजे तक जब वह नहीं लौटी, तो उसकी मां ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान बच्ची की मां ने अपने निर्माणाधीन आवास का ताला खोला तो वहां बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला.
आवास की चाबी ले गया था छोटू कर्मकार : बच्ची की मां के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे छोटू कर्मकार घर आया था और निर्माणाधीन आवास की चाबी मांग कर ले गया था. एक घंटा के बाद वह चाबी वापस करके चला गया. कुछ ही देर के बाद बच्ची की खोजबीन की गयी और शव को उसी आवास से बरामद किया गया. घटना की जानकारी होने के बाद गांव के लोगों ने छोटू कर्मकार को अपने कब्जे में लेकर हल्की पिटाई कर दी है. पुलिस लोगों के चंगुल से छोटू को छुड़ा कर अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका के पिता मजदूरी करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement