Advertisement
पति ने खटिया के पौवा से वार कर पत्नी को मार डाला
बोकारो : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बिरसा बासा में रहने वाली लुुुदनी उरांव (38 वर्ष) की हत्या सोमवार की रात को उसकेेेे पति सुकरा उरांव ने खटिया के पव्वा से मार कर दी और भाग गया. सुबह में आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच की. शव […]
बोकारो : सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बिरसा बासा में रहने वाली लुुुदनी उरांव (38 वर्ष) की हत्या सोमवार की रात को उसकेेेे पति सुकरा उरांव ने खटिया के पव्वा से मार कर दी और भाग गया. सुबह में आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच की. शव को पोस्टमार्टम करा कर उसकी ननद सरिता उरांव के हवाले कर दिया.
सरिता उरांव के बयान पर सेक्टर 12 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून सेे सना खटिया का पव्वा बरामद कर लिया है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की रही है. पूछताछ में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार सुकरा उरांव रिक्शा चलाता है और शराबी है. उसकी पत्नी लोगों के घर में दाई का काम करती थी. सोमवार को उसे किसी व्यक्ति ने पेमेंट दिया था. सुकरा अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था.
पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया. इसके बाद विवाद हुआ और सुकरा ने मारपीट कर खटिया के पव्वा से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. सुकरा उरांव और पत्नी लुदनी उरांव के बीच वर्षों से अनबन चल रही थी. सुकरा अपने दोनों बेटों को लेकर दुंदीबाजार में एक झोंपड़ी में रहता है. बीच-बीच में वह पत्नी के मिलने आता था. सोमवार की शाम को दोनों पति-पत्नी को बिरसा बासा के लोगों ने एक साथ देखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement