Advertisement
कोयला खनन कार्य में बाधक न बनें विस्थापित
फुसरो : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना के खनन कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने शनिवार को बेरमो अंचल कार्यालय में कारो बस्ती के विस्थापितों के साथ वार्ता की. स्व. यदु सिंह के वंशज मेघनाथ सिंह पूर्व में सीसीएल प्रबंधन के साथ हुए समझौता का पत्र लेकर आये. […]
फुसरो : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना के खनन कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने शनिवार को बेरमो अंचल कार्यालय में कारो बस्ती के विस्थापितों के साथ वार्ता की. स्व. यदु सिंह के वंशज मेघनाथ सिंह पूर्व में सीसीएल प्रबंधन के साथ हुए समझौता का पत्र लेकर आये.
विस्थापितों ने एसडीएम को बताया कि प्रबंधन विस्थापितों को उनके हक से वंचित कर जबरन उनकी जमीन से कोयला निकासी करना चाहता है. विरोध करने पर केस करने की बात कही जाती है. प्रबंधन सुरक्षा मानकों को ताक पर रख हैवी ब्लास्टिंग कर रहा है. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर हमलोगों के घरों के ऊपर गिरते है. मकानों में दरारें आ गयी हैं.
विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष राजू खान ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन प्रशासन का सहारा लेकर विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित कर रहा है. एसडीएम ने कहा कि जमीन के एवज में जो अधिकार बनता है विस्थापितों का दिलाया जायेगा. नियम के अनुसार नियोजन के लिए विस्थापितों को दो एकड़ जमीन सीसीएल को देना होगा.
मेघनाथ सिंह के पास एक एकड़ सात डिसमिल ही जमीन है. विस्थापित कानून को हाथ में लेकर खनन कार्य में बाधक ना बने. खदान में हैवी ब्लास्टिंग होती है तो इसकी लिखित शिकायत डीजीएमएस से करें. उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ एमएन मंसूरी सहित दर्जनों विस्थापित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement