Advertisement
शादी का झांसा दे 1.60 लाख की ठगी
बोकारो : शादी का झांसा देकर कुछ लोगों ने सेक्टर चार जी, आवास संख्या 3029 निवासी बिजुआ दास से 1.60 लाख रुपये की ठगी कर ली है. घटना की प्राथमिकी श्री दास ने मंगलवार को स्थानीय सेक्टर छह थाना में दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर छह ए, आवास संख्या 3235 निवासी साधन दास, प्रवीण […]
बोकारो : शादी का झांसा देकर कुछ लोगों ने सेक्टर चार जी, आवास संख्या 3029 निवासी बिजुआ दास से 1.60 लाख रुपये की ठगी कर ली है. घटना की प्राथमिकी श्री दास ने मंगलवार को स्थानीय सेक्टर छह थाना में दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर छह ए, आवास संख्या 3235 निवासी साधन दास, प्रवीण दास व पारूल देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
श्री दास के अनुसार, उनकी पुत्री का विवाह साधन दास के साथ तय हुआ था. शादी की बात तय होने के बाद तारीख तय करने के लिये अभियुक्तों ने नकद राशि की मांग की. श्री दास ने 2.10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद भी शादी की तारीख तय करने में अभियुक्त आनाकानी करने लगे. दबाव बनाने पर अभियुक्तों ने शादी करने की बात से इन्कार कर दिया और 50 हजार रुपया वापस किया. दहेज के रूप में लिये गये 1.60 लाख रुपया वापस करने से इन्कार कर गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement