रोज पति-पत्नी में होता था विवाद
Advertisement
दुर्गंध मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
रोज पति-पत्नी में होता था विवाद बीसीसीएल की कांटा कॉलोनी का मामला पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना के समीप कांटा कॉलोनी शनि मंदिर के पीछे बीसीसीएल के आवास में बुधवार की सुबह कोलकर्मी शिवचरण भुईयां की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी का शव पाया गया. शव चौकी पर अर्धनग्न […]
बीसीसीएल की कांटा कॉलोनी का मामला
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना के समीप कांटा कॉलोनी शनि मंदिर के पीछे बीसीसीएल के आवास में बुधवार की सुबह कोलकर्मी शिवचरण भुईयां की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी का शव पाया गया. शव चौकी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था. उसके चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे. नाक और मुंह से खून के धब्बे पाये गये. शव से दुर्गंध आ रही थी. सूचना पाकर डीएसपी मनोज कुमार व तेतुलमारी थानेदार ज्योतिष जायसवाल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पति शिवचरण को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शोर गुल नहीं होने पर लोगों को हुआ शक
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के पति शराबी है. पत्नी के साथ रोज लड़ाई झगड़ा करता था. पिछले दो तीन दिनों से उसके आवास में शोर गुल नहींं होने पर संदेह हुआ. तब जाकर आवास के दरवाजा के समीप कुछ लोग गये, तो बदबू पायी गयी. शंका होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने आवास खोला तो देखा कि चौकी के नीचे अर्धनग्न अवस्था में मालती का शव पड़ा हुआ है. मालती को दो पुत्री एक पुत्र है. यहां केवल रिंकी कुमारी साथ रह रही थी. उसका पति गया के आंतरी थाना क्षेत्र के गंगरी गांव का रहने वाला है.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
इस संबंध में बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या का है. शराबी पति-पत्नी के बीच अक्सर नोकझोंक होती थी. पति पत्नी को मारपीट करता था. हो सकता है कि उसके पति ने घटना को अंजाम दिया हो. घटना संभवतः दो दिन पूर्व की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा होगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
लाश छोड़ बच्ची को दो दिनों तक इधर-उधर घुमाता रहा
घटना के बाद पति अपनी पांच वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी को अपने साथ लेकर दो दिनों इधर-उधर घूमता रहा. बच्ची द्वारा पूछे जाने पर कि मां कहां है तो आरोपी ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब है. इधर, आरोपी शिवचरण से पूछे जाने पर कहा कि पत्नी की तबीयत खराब थी. कतरास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था. मुझ पर शक करना गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement