Advertisement
बोकारो : पेंशन समझौता होने के बाद भी नहीं हो रहा लागू
ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का कन्वेंशन बिरसा आश्रम-नया मोड़ में आयोजन बोकारो : सेल में पेंशन समझौता होने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं वेतन समझौता 01 जनवरी 2017 से लंबित है. लीव इन्कैशमेंट नहीं हो रहा है. इससे मजदूरों में रोष की स्थिति है. यह बात ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा […]
ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का कन्वेंशन
बिरसा आश्रम-नया मोड़ में आयोजन
बोकारो : सेल में पेंशन समझौता होने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं वेतन समझौता 01 जनवरी 2017 से लंबित है. लीव इन्कैशमेंट नहीं हो रहा है.
इससे मजदूरों में रोष की स्थिति है. यह बात ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा के संयोजक बीडी प्रसाद ने कही. रविवार को नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय मजदूर कन्वेंशन हुआ. श्री प्रसाद मजदूरों की समस्या के बारे में बोल रहे थे. श्री प्रसाद ने कहा : स्थायी बहाली पूरी तरह से बंद है. ठेका मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा है. कहा : सुप्रीम कोर्ट के समान काम के बदले समान वेतन का आदेश सेल में मजाक बन गया है़
कनवेंशन में वेज रिविजन, समान काम के लिए समान वेतन, अघोषित आपातकाल पर रोक लगाने, क्वार्टर लीजिंग शुरू करने संबंधी योजना के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. मोर्चा 19 सितंबर को गांधी चौक-सेक्टर 04 के समक्ष एक दिवसीय धरना देगा.
अध्यक्षता सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद, एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, एआइयूटीयूसी के महामंत्री मोहन चौधरी, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाइ व एक्टू के उपाध्यक्ष जेएन सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अबू नसर ने किया.
सीटू के आरके गोरांई, शशिकांत सिन्हा, श्रीदेवी, सुधा गिरी, एटक के सत्येंद्र कुमार, एसपी सिंह, प्राण सिंह, बीके राम. एक्टू के जेडी प्रसाद, एसएन प्रसाद, एआइयूटीयूसी के सुभाष प्रमाणिक, शिबू राय, झाक्रामयु के पीएन पांडेय, आरएल चौधरी ने भी संबोधित किया. मौके पर दर्जनों ठेका व स्थायी मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement