Advertisement
भाइयों को मोबाइल पर मैसेज में खूदकुशी की जानकारी देकर तेनुघाट डैम में कूदीं स्नातक की दो छात्राएं
तेनुघाट/जारंगडीह : जारंगडीह की रहनेवाली स्नातक की दो छात्राएं मीना कुमारी (18), पिता बुधन तुरी और सुनीता कुमारी (19) पिता चंद्रदेव साव ने मंगलवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे तेनुघाट डैम में कूद गयी. दोनों कथारा स्थित केबी कॉलेज में एक साथ पढ़ती हैं और आपस में सहेली है. डैम में कूदने से पहले दोनों […]
तेनुघाट/जारंगडीह : जारंगडीह की रहनेवाली स्नातक की दो छात्राएं मीना कुमारी (18), पिता बुधन तुरी और सुनीता कुमारी (19) पिता चंद्रदेव साव ने मंगलवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे तेनुघाट डैम में कूद गयी.
दोनों कथारा स्थित केबी कॉलेज में एक साथ पढ़ती हैं और आपस में सहेली है. डैम में कूदने से पहले दोनों ने अपने भाइयों को मोबाइल पर मैसेज कर खूदकुशी करने की जानकारी दी. इस घटना की खबर मिलते ही दोनों छात्राओं के परिजन भागते-भागते तेनुघाट डैम पहुंचे, लेकिन डैम में लबालबा पानी भरा होने के कारण छात्राओं का कोई पता नहीं चल पाया है.
इधर, सूचना मिलने के बाद खेतको से पहुंचे गोताखोरों ने डैम में उतर कर करीब तीन घंटे तक छात्राओं की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. घटना की सूचना पाकर तेनुघाट डैम किनारे में भीड़ जुट गयी है. मौके पर बेरमो एसडीपीपी सुभाष चंद्र जाट, तेनुघाट ओपी प्रभारी त्रिलोचन तामसोय तेनुघाट डैम पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों छात्रा दोपहर डेढ़ डैम पहुंची और डैम के ऊपर अपना मोबाइल, चूड़ी और अंगूठी उतार कर रख दिया. इसके बाद दोनों पानी में छलांग लगा दी. छात्रा मीना कुमारी के घर में एक सुसाइड नोट मिला है. छात्रा मीना कुमारी व सुनीता कुमारी मंगलवार को कॉलेज में इंटरनल परीक्षा देने की बात कह कर घर से निकली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement