23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चचेरे भाइयों ने मिलकर मनीष के सीने में घोंपा था चाकू

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल शिवाजी कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय बालक मनीष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया. दंडाधिकारी ने चाकू मारने वाले युवक को चास जेल भेज दिया. जबकि चाकू मारने के दौरान मनीष को पीछे […]

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल शिवाजी कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय बालक मनीष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया. दंडाधिकारी ने चाकू मारने वाले युवक को चास जेल भेज दिया. जबकि चाकू मारने के दौरान मनीष को पीछे से पकड़ने वाले मुख्य अभियुक्त के नाबालिग चचेरे भाई को बाल सुधार गृह चास भेजा गया है.
पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. मनीष को बचाने के क्रम में बड़ा खटाल शिवाजी कॉलोनी निवासी उसका 15 वर्षीय दोस्त सूरज कुमार पर भी चाकू से हमला किया गया था. सूरज फिलहाल बोकारो जनरल अस्पताल के क्रिटकल केयर यूनिट में इलाजरत है.
जख्मी बालक के बयान पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने सूरज का बयान दर्ज कर बड़ा खटाल निवासी दो चेचेरे भाइयों को अभियुक्त बनाया है. सूरज के अनुसार, इस घटना के विवाद की शुरुआत कंचा खेलने के दौरान मनीष, उसके सहोदर भाई मंटू कुमार और हमलावर दोनों चचेरे भाइयों के बीच हुआ था. सोमवार की सुबह जब यह विवाद हुआ तो पहले दोनों चचेरे भाइयों ने मिलकर मनीष और उसके सहोदर भाई मंटू कुमार की पिटाई कर दी थी.
इस घटना के बाद मनीष और मंटू सोमवार की सुबह 10:45 बजे सूरज के घर आयें. दोनों भाइयों ने सूरज को बताया की उनके साथ मारपीट की गयी है. इसके बाद मनीष और उसके सहोदर भाई मंटू और सूरज एक साथ होकर मारपीट करने वाले चचेरे भाई के पास गये. दोनों बीएसएल के नाला के उस पार मैदान में बैठे हुए थे.
पूर्व की मारपीट का कारण पूछने पर चाकू घोंपा
मारपीट करने वाले चचेरे भाई के पास पहुंचकर जब तीनों ने मारपीट का कारण पूछा तो मारपीट करने वाले एक भाई ने कहा कि तुम लोग भी बदला लेने आये हो तो मेरे साथ मारपीट करो. मनीष ने कहा कि वह मारपीट करने नहीं आया है. वह झगड़ा का कारण जानने आया है. इसी बकझक के दौरान मारपीट करने वाले 15 वर्षीय नाबालिग किशोर ने मनीष को पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिग किशोर का 18 वर्षीय भाई अपनी कमर से चाकू निकाल कर मनीष के सीने पर कई बार वार किया.
मनीष जब लहूलुहान होकर गिर गया तो उसके सीने पर चढ़ कर भी कई बार चाकू से वार किया गया. सूरज अपने दोस्त को बचाने के लिए हमलावर की गर्दन पकड़ कर पीछे खींचने लगा. अचानक हमलावर पीछे मुड़कर सूरज की कमर और छाती में चाकू से वार कर दिया. सूरज व मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर जब आस पड़ोस के लोग दौड़े तो हमला करने वाले दोनों चचेरे भाई नाला पार कर भाग गये. दोनों दोस्त को लहूलुहान हालत में बीजीएच लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें