Advertisement
युवकों ने की महिला की अस्मत लूटने की कोशिश
बोकारो : कैंप दो स्थित एसपी आवास के सामने जंगल में चार युवकों ने एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर एसपी व डीसी आवास में तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर जंगल में पहुंचे और महिला की अस्मत लुटने से बचायी. इसी दौरान बीएस सिटी थाना की गश्ती दल पुलिस भी मौके […]
बोकारो : कैंप दो स्थित एसपी आवास के सामने जंगल में चार युवकों ने एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर एसपी व डीसी आवास में तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर जंगल में पहुंचे और महिला की अस्मत लुटने से बचायी. इसी दौरान बीएस सिटी थाना की गश्ती दल पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवक व एक नाबालिग बालक को मौके से पकड़ा. गिरफ्तार युवकों में चास के इस्पात कॉलोनी निवासी ललन बाउरी (19 वर्ष), मनीष राय (20 वर्ष) व रामनगर कॉलोनी निवासी प्रकाश गुप्ता (19 वर्ष) शामिल है. एक 17 वर्षीय बालक को पकड़ बाल सुधार गृह चास भेजा गया है. गिरफ्तार सभी युवकों को रविवार को चास जेल भेज दिया गया. घटना की प्राथमिकी अंसारी मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है.
बताया : महिला शनिवार रात साढ़े आठ बजे अपने एक रिश्तेदार के साथ पैदल राम मंदिर मार्केट खरीदारी करने जा रही थी. जब वह कैंप दो स्थित एसपी आवास के निकट पहुंची. इसी दौरान चार युवक अचानक सड़क किनारे झाड़ियों के बीच से बाहर निकले. सभी ने महिला के रिश्तेदार के साथ मारपीट कर महिला व उसके रिश्तेदार को सड़क किनारे जंगल में ले गये. यहां युवकों ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला व उसका रिश्तेदार शोर मचाने लगा.
शोर सुनकर एसपी व डीसी आवास में तैनात पुलिसकर्मी दौड़ कर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवकों को घेर कर मौके से पकड़ा. कुछ ही देर में बीएस सिटी थाना पुलिस की गश्ती दल भी मौके पर पहुंच कर युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.एसपी से मिला बोकारो ओल्ड जेवेरीयन्स एसो का प्रतिनिधि मंडल, भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement