Advertisement
मारपीट में तीन जख्मी, दोनों तरफ से केस
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव में मारपीट की एक घटना में तीन लोग घायल हो गये़ घटना के दौरान हमलावरों ने गर्भवती महिला व वृद्ध महिला तक को नहीं छोड़ा़ घटना बुधवार की देर रात की है़ इस बाबत पीड़ित राजेश जायसवाल ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें अपने […]
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव में मारपीट की एक घटना में तीन लोग घायल हो गये़ घटना के दौरान हमलावरों ने गर्भवती महिला व वृद्ध महिला तक को नहीं छोड़ा़ घटना बुधवार की देर रात की है़ इस बाबत पीड़ित राजेश जायसवाल ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें अपने पड़ोस के खाड़ू महली, मंटू महली व बिरू महली को आरापी बनाया गया है़
दर्ज प्राथमिकी में राजेश जायसवाल ने बताया है कि बुधवार को रात करीब 10 बजे वे अपने पिता, मां एवं पत्नी के साथ बैठे थे़ इसी बीच किसी बात को लेकर खाड़ू महली अपने दोनों पुत्रों मंटू महली व बिरू महली के साथ आये और उन्हें गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी़ प्राथमिकी के अनुसार, खाड़ू महली के हाथ में तलवार था़
तलवार का भय दिखाकर उनकी मां मंजू देवी के साथ भी हाथ से मारपीट की और गले से सोना का चेन छीन लिया व ब्लाउज भी फाड़ दिया़ इसी दौरान बिरू महली ने लोहे के रड से उसके सिर पर वारकर लहूलुहान कर दिया़ मारपीट के दौरान मंटू महली ने उसकी पत्नी सुमिता देवी, जो तीन माह की गर्भवती है, के पेट में लात मार दिया़ राजेश के अनुसार तीनों के साथ मारपीट करने के बाद उसके बुजुर्ग पिता सुरेश जायसवाल को लात और घुंसों से मारा गया़ उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी़
इधर, खाड़ू महली ने भी काउंटर केस कर राजेश जायसवाल व उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है़ कसमार थानेदार निरंजन कुमार ने बताया : दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़ थानेदार के अनुसार, उधार का पैसा मांगने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है़ राजेश की किराना की दुकान है़ राजेश खाड़ू करमाली से उधार का पैसा मांगा, जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement