12वीं में 0.1 फीसदी टॉपर्स को सीबीएसइ देगा मेरिट अवार्ड
सुनील तिवारी
बोकारो : सीबीएसइ 12वीं में 0.1 टापर्स में शामिल राष्ट्रीय स्तर पर 11,795 स्टूडेंट्स को मेरिट अवार्ड देगा. इसमें झारखंड की शैक्षणिक राजधानी बोकारो के लगभग 80 स्टूडेंट्स शामिल हैं. मेरिट अवार्ड पाने वालों में सबसे अधिक स्टूडेंट्स डीएवी-4 के हैं. इसके बाद डीपीएस बोकारो व चिन्मय विद्यालय का स्थान है. डीपीएस बोकारो के 15, चिन्मय विद्यालय के 13, पेंटीकॉस्टल के 12, जीजीपीएस-5 के 10, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के 04 व हॉलीक्रॉस-बालीडीह के 03 स्टूडेंट्स सीबीएसइ बोर्ड के मेरिट लिस्ट में हैं.
इसके अलावा बोकारो के अन्य स्कूलों के भी लगभग दो दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स लिस्ट में शामिल हैं. बोर्ड की ओर से संबंधित स्कूलों से स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी मांगा गया है. बोकारो के स्कूलों ने बोर्ड की ओर से मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करा दी है. सीबीएसइ हर वर्ष 0.1 टॉपर्स में शामिल स्टूडेंट्स को मेरिट अवार्ड देता है. सीबीएसइ की ओर से शनिवार की शाम 0.1 टॉपर्स में शामिल स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की गयी.