27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-बहन के साथ रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ

गांधीनगर : चार नंबर रथ मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय श्रीश्री जगन्नाथ महाप्रभु के रथ मेला के दूसरे दिन शनिवार को रथ पूजन, हवन, आरती के बाद भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ को श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के बीच रथ पर सवार किया. श्रद्धालुओं ने रथ को मंदिर परिसर में पांच कदम […]

गांधीनगर : चार नंबर रथ मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय श्रीश्री जगन्नाथ महाप्रभु के रथ मेला के दूसरे दिन शनिवार को रथ पूजन, हवन, आरती के बाद भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ को श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के बीच रथ पर सवार किया. श्रद्धालुओं ने रथ को मंदिर परिसर में पांच कदम खींचा.
इसके बाद दिन भर पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. मंदिर के पुजारी भानु प्रताप दुबे ने भगवान जगन्नाथ की पूजा व हवन कराया. इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. 15 जुलाई की शाम भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी संडे बाजार प्रस्थान करेंगे. भगवान के रथ को चार नंबर लाल ग्राउंड, पेट्रोल पंप, फ्राइडे बाजार होते हुए संडे बाजार मौसीबाड़ी पहुंचाया जायेगा. यहां सात दिनों तक विश्राम के बाद भगवान 22 जुलाई को चार नंबर रथ मंदिर पहुंचेंगे. संडे बाजार में मेला लगा है.
मौके पर गांधीनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी, जमसं के टीनू सिंह, झामुमो के अनिल अग्रवाल, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे. सफल बनाने में मंदिर कमेटी के त्रिनाथ ताती, परमानंद तांती, करुणा तांती, महेंद्र तांती, निमत्ति तांती, कमल तांती, चमन तांती, टुनटुन तांती, महावीर तांती, चमन तांती, प्रताप तांती, शरद तांती, दीपक तांती, सुभाष तांती, छोटू तांती, विशाल तांती, पप्पू रवानी, आदि सक्रिय हैं. निर्मल नाग, अविनाश गोप, नंदू गोप, अमर कुमार तथा भोला हरि ने मंदिर कमेटी को आर्थिक सहयोग किया.
उत्कल समाज के भजन कीर्तन ने माहौल भक्तिमय : रथ पूजा के दौरान उत्कल समाज ने ‘हरे राम, हरे कृष्ण…, जगन्नाथ महाप्रभु की जय… आदि प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. भक्तों ने नाचते-गाते भगवान को रथ पर सवार कराया. भगवान को स्पर्श करने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे. मत्था टेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया. कीर्तन मंडली में जयचंद सेनापति, गुरुदेव दीपक सेनापति, भोला राय, राजेश बाग, प्रदीप सेनापति, धनेश्वर राम, ललित बाग, गजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, मनीष तांती, विशाल राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें