Advertisement
चंदनकियारी कस्तूरबा की छात्रा ने की अात्महत्या
चंदनकियारी : चंदनकियारी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को नौंवी की छात्रा रुखसार खातून (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रुखसार प्रखंड के सुतरिबेड़ा निवासी ऑटो चालक अली हुसैन अंसारी की बेटी है. घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. उनका आरोप था कि शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से तंग आकर […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को नौंवी की छात्रा रुखसार खातून (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रुखसार प्रखंड के सुतरिबेड़ा निवासी ऑटो चालक अली हुसैन अंसारी की बेटी है. घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. उनका आरोप था कि शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से तंग आकर रुखसार ने आत्महत्या की. अभिभावक शिक्षिका को गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा, आवासीय दंडाधिकारी अरुणा कुमारी, सीओ चंदनकियारी डॉ प्रमोद राम पहुंचे. अभिभावकों से बातचीत कर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. एसडीएम ने कहा : जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : संध्या एसेंबली में रुखसार को अनुपस्थित देख छात्राओं ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान वह अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे से झूलती मिली. शिक्षिकाओं ने छात्राओं के सहयोग से उसके शव को उतारा.
शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग : देर रात तक अभिभावकों ने शव को नहीं उठाने दिया. मुआवजा के अलावा शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया था. जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट मिला है, उसे प्रशासन ने अपने पास रख लिया है. घटना के बाद कोई भी शिक्षा विभाग का पदाधिकारी नहीं पहुंचा. विद्यालय परिसर में अभी न तो वार्डेन है और न ही कोई शिक्षिका. विद्यालय की करीब 250 सहमी हुई छात्राएं अपने कमरे में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement