बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. रात हो या दिन, नेशनल हाइ वे हो या शहर की कोई गली, किसी भी स्थान पर यह लुटेरे एक के बाद एक बेधड़क वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
विगत एक पखवाड़े में बाइक सवार लुटेरे खुलेआम लगभग आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को फिलहाल किसी भी गिरोह का सुराग नहीं मिला है. लगातार जारी घटनाओं से चिंतित एसपी जितेंद्र सिंह ने बीएस सिटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को एक साथ निलंबित करने की धमकी भी दे डाली.
पुलिस के हटते ही दुबारा वारदात : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 मोड़ स्थित बकरी बाजार के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर साढ़े छह बजे जला राम मिक्सचर फैक्टरी के सेल्स कर्मचारी का ऑटो रोक कर पिस्तौल के बल पर आठ हजार 350 रुपया व मोबाइल फोन लूट लिया. लगभग आधा घंटा के बाद टाइगर मोबाइल घटना स्थल पर पहुंची. टाइगर मोबाइल पुलिस के वहां से हटते ही यहीं पर बाइक सवार बदमाशों ने एमआरएफ टायर कंपनी के कर्मचारी को रोक कर 23 हजार रुपया व मोबाइल लूट लिया. दोबारा टाइगर मोबाइल को भेजा गया. टाइगर मोबाइल अभी पूछताछ ही कर रही थी कि रात आठ बजे के आस-पास अज्ञात बदमाशों ने राम मंदिर के पास लगी सफारी का शीशा तोड़ कर बैग चोरी कर ली. बैग में 60-70 हजार रुपये मूल्य के जेवरात, मोबाइल व एटीएम कार्ड थे.
पहले भी हुई हैं कई घटनाएं : विगत 18 मई को बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर चार के लक्ष्मी मार्केट स्थित डिलक्स मेडिकल के मालिक को पिस्तौल के बल पर लुटने का प्रयास किया. इस घटना के बाद बाइक सवार बदमाश बीपीएससीएल के प्रबंधक व उनकी पत्नी को बंधक बना कर जेवरात लूट लिया. बदमाशों ने प्रबंधक को कब्जे में लेकर एटीएम से 20 हजार रुपया भी निकलवाया. सभी घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई के तौर पर केवल एफआइआर दर्ज की. घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए किसी प्रकार की कोई जांच या अभियान नहीं चलाया गया. बुधवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने चास के दारकू नगर में दिन दहाड़े एक व्यक्ति से एक लाख रुपये से भरा बैग छिन लिया.