कोयलांचल. बढ़ती चोरी की घटनाओं से सहमे हैं लोग, एक पखवारे में दर्जनों घर बने निशाने
Advertisement
तालों के भरोसे घर छोड़ना मुनासिब नहीं
कोयलांचल. बढ़ती चोरी की घटनाओं से सहमे हैं लोग, एक पखवारे में दर्जनों घर बने निशाने फुसरो नगर : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लोग अब दिन के उजाले में भी सुरक्षित नहीं है. चोरों के लिए कोयलांचल चारागाह साबित हो रहा है. कोयलांचल के पॉश इलाके में पिछले एक पखवारे में दर्जनों आवासों को चोरों […]
फुसरो नगर : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लोग अब दिन के उजाले में भी सुरक्षित नहीं है. चोरों के लिए कोयलांचल चारागाह साबित हो रहा है. कोयलांचल के पॉश इलाके में पिछले एक पखवारे में दर्जनों आवासों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. 15 से अधिक आवासों से चोर लाखों की संपत्ति ले गये. पुलिस अलर्ट है बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. केवल छह जून की बात करें तो आइइएल गोमिया, जारंगडीह, चंद्रपुरा में अपराधियों ने तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. बेरमो में बढ़ती आपराधिक पर अंकुश को लेकर पांच जून को बोकारो की प्रभारी एसपी निधि द्विवेदी,
एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट ने बेरमो व बोकारो थर्मल थाना में अलग-अलग पुलिस-पब्लिक मीटिंग की. बोकारो थर्मल क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक को लेकर सीआइएसएफ से भी सहयोग मांगा. प्रभारी एसपी ने बैठक कर थानेदारों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. बावजूद घटनाएं नहीं रुक रही है. कोयलांचलवासियों को अब एहसास हो गया है कि तालों के भरोसे घर छोड़कर बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है.
चोरों से चार थानों की पुलिस परेशान
बढ़ती चोरी के वारदातों के बेरमो अनुमंडल के चार थानों की पुलिस परेशान है. बेरमो, बोकारो थर्मलस, चंद्रपुरा एवं गोमिया थाना क्षेत्र में घटित चोरी व लूट की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस विफल है. हालांकि प्रभारी एसपी निधि द्विवेदी का कहना है कि पुलिस सक्रिय है और घटनाओं का उद्भेदन करेगी. बेरमो थाना क्षेत्र की रीजनल अस्पताल कॉलोनी में विगत दिनों सीसीटीवी फूटेज में रात में कुछ संदिग्ध मुंह पर कपड़ा बांध कर घूमते दिख रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है.
प्रभारी एसपी
के निर्देश
आस-पड़ोस में आने-जानेवालों पर ध्यान दें.
कॉलोनी में घूमनेवाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना दें.
किरायेदार रखने से पहले पुलिस वैरीफिकेशन कराएं.
घर खाली छोड़ बाहर जाने पर पुलिस को सूचना दें.
पिछले दो माह में घटित कुछ घटनाएं
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र
18 मई : अभियंता हरि ओम शरण के आवास डीएमडी 20-ए का ताला तोड़कर ढाई के जेवरात, नकदी, लैपटॉप एवं कपड़े चोरी
23 मई : सहायक अभियंता विमलेंदू भूषण सिंह के आवास ई 13-बी का ताला दिनदहाड़े तोड़कर डेढ़ लाख मूल्य के जेवरात एवं नकदी चोरी
25 मई : डीवीसी कर्मी जी सुब्रामणि के आवास जीएमटी 18-बी का ताला तोड़कर ढाई लाख के जेवरात एवं नकदी चोरी
30 मई : सहायक अभियंता सुजीत कुमार के आवास संख्या एफएमटी 12-डी का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के आभूषण, नकदी एवं कैमरा चोरी
30 मई : डीवीसी के नियंत्रक विजय शंकर झा के आवास इएमटी 5-सी का ताला तोड़कर एक लाख के जेवरात एवं नकदी चोरी.
30 मई : एफएमटी कॉलोनी के आवास 8-एफ में रहने वाले केवी शिक्षक प्रभात कुमार पाठक एवं एफएमटी 7-एफ में रहने वाले डीवीसी कर्मी पीके दाम के आवास का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास.
06 जून : जारंगडीह के ओवरमैन राजेश कुमार के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आवास 2A/13 का दिनदहाड़े चार ताला तोड़कर एक लाख के जेवर समेत नगदी चोरी.
गोमिया थाना क्षेत्र
06 जून : गोमिया आइइएल थाना अंतर्गत डी प्लस /19 के बंद आवास का ताला तोड़ कर पांच लाख से अधिक के जेवरात व नकद 10 हजार रुपये चोरी.
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र
07 अप्रैल : डीवीसी कॉलोनी के इ-एफ-5 में केवी की शिक्षिका गोपा मुखर्जी के आवास में चोरी. राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिये राष्ट्रपति मेडल भी चोर ले भागे.
12 अप्रैल : जरुवाटांड में जयप्रकाश महतो के घर में 40 हजार की डकैती.
18 अप्रैल : डीवीसी कॉलोनी के क्वार्टर इ/बी -14 से नकद 15 हजार और 35 हजार के जेवरात चोरी.
19 अप्रैल : डीवीसी कॉलोनी के क्वार्टर जी-डी 7 में चोरी के दौरान गृहस्वामी के पहुंचने से चोर समान छोड़ कर भागे.
06 मई : पश्चिमपल्ली के भुरसाबाद निवासी प्रदीप ठाकुर के क्वार्टर एच/ओ-29 में डकैती. अपराधी नकद 20 हजार रुपये सहित 30 हजार के जेवरात ले गये.
बेरमो थाना क्षेत्र
बेरमो थाना क्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस कॉलोनी में विजय चौहान, रणवीर कौर, हैसाम खान, अजीत अग्रवाल के क्वार्टर में चोरी. इंदिरा सिंह, अरुण सिंह, डा.अरुण कुमार, भोला सिंह के आवास में चोरी का असफल प्रयास.
03 जून : सीसीएल बीएंडके एरिया इएंडएम अभियंता विनय कुमार के गेस्ट हाउस करगली के आवास का खिड़की तोड़कर दो लाख के जेवरात व नकद 60 हजार रुपये चोरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement