बोकारो: बीस सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जय झारखंड मजदूर समाज के प्रतिनिधि मंडल व एसएमएस-2, सीसीएस विभाग के महाप्रबंधक बीएन ठाकुर की वार्ता प्लांट में हुई.
नेतृत्व समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. इस दौरान मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. महाप्रबंधक श्री ठाकुर ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
महामंत्री श्री चौधरी ने कहा : हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करेंगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से उपमहाप्रबंधक एचकेएस सिंह, कार्मिक विभाग के एजीएम पीके बक्सी व जझामस की ओर से टीपी महतो, संतोष गुप्ता, शैलेंद्र कुमार,ऋषि राज,एके चौधरी, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, आनंद लाल महतो, केके मंडल, मोहन राम, राजा हुसैन, बीएन राम आदि उपस्थित थे.