21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्टवांटेड हसन चिकना मुंबई से गिरफ्तार, बोकारो पुलिस ने पकड़ा

उधवा/बोकारो : एसबीआइ एडीएम बिल्डिंग शाखा के 72 लॉकरों को काट कर 11 करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चोरी करने वाले गिरोह के सरगना हसन चिकना को बोकारो पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साढ़े पांच किलो सोना के जेवरात (कीमत करीब दो करोड़ रुपये) […]

उधवा/बोकारो : एसबीआइ एडीएम बिल्डिंग शाखा के 72 लॉकरों को काट कर 11 करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चोरी करने वाले गिरोह के सरगना हसन चिकना को बोकारो पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साढ़े पांच किलो सोना के जेवरात (कीमत करीब दो करोड़ रुपये) और 33.64 लाख रुपये नकद बरामद किया है. हसन चिकना के मुंबई में छुपे होने की गुप्त सूचना बोकारो एसपी कार्तिक एस को मिली थी. एसपी ने मुंबई पुलिस के वरीय अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर उसे गिरफ्तार करने में सहयोग मांगा.

इसके बाद मुंबई और बोकारो पुलिस ने नवी मुंबई इलाके के नेरूल स्थित सेक्टर 20 में छापामारी कर हसन चिकना को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो पुलिस हसन चिकना को लेकर ट्रेन से बोकारो लौट रही है. बोकारो पुलिस ने एसबीआइ के लॉकरों से चोरी किये गये लगभग सभी जेवरात बरामद कर लिये है. बोकारो पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
13 लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
मालूूम हो कि 25-26 दिसंबर 2017 की रात को बैंक के 72 लॉकरों को काट कर करोड़ों की चोरी की गयी थी. बोकारो एसपी कार्तिक एस ने इस मामले को चैलेंज के रूप में लिया. एसआइटी का गठन किया.
इसके बाद एसपी को जानकारी मिली कि साहिबगंज जिला का रहने वाला हसन चिकना गैंग के गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है. एसपी के निर्देश पर एसआइटी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मालदा व झारखंड के साहिबगंज में छापामारी कर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पहले तीन किलो सोना के जेवरात भी हुए बरामद : पुलिस इस मामले में गिरफ्तार हसन चिकना की पत्नी फिरदौसी बीबी, साला राजा समेत समेत अन्य लोगों के पास से साढ़े तीन किलो सोना, छह किलो चांदी और एक लाख 67 हजार रुपये नकद भी बरामद कर चुकी है. हसन चिकना लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस भी उसके पीछे पड़ी हुई थी. वह दो माह से मुंबई में छिप कर रहा था. एसपी ने उसके लोकेशन का पता कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बरहरबा, साहिबगंज का रहनेवाला है हसन चिकना
बोकारो एसबीआइ लॉकर चोरी कांड के बाद बोकारो पुलिस को थी तलाश, गुप्त सूचना पर हुुई छापेमारी
25-26 दिसंबर की रात को बोकारो एसबीआई शाखा से लॉकर काट कर करोड़ों के जेवरात उड़ा लिये थे
ढाई करोड़ की चोरी के माल के साथ हुई गिरफ्तारी
शटर-कटर गिरोह का सरगना है हसन चिकना
साढ़े पांच किलो सोना के जेवरात और 33.64 लाख नकद बरामद
हसन चिकना की पत्नी व साला पहले से है गिरफ्तार
बोकारो एसबीआइ लॉकर से करोड़ों के जेवरात की चोरी के बाद हसन चिकना का नाम आया चर्चा में
बोकारो एसपी ने इस पूरे मामले में जांच शुरू की तो साहिबगंज जिला निवासी हसन चिकना की संलिप्तता सामने आयी. घटना के बाद से ही बोकारो के एसपी कार्तिक एस ने टीम गठित कर आरोपी तक पहुंचने के लिए कड़ी प्लानिंग की. इसके बाद एक-एक कर कड़ियों को जोड़ते हुए अपराधी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. पुलिस अब तक हसन चिकना की पत्नी फिरदौसी बीबी, साला राजा समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपितों के पास से तीन किलो सोना, पांच से अधिक चांदी व पौने दो लाख रुपये बरामद हुए थे. हसन चिकना लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा.
देशभर में कई बैंक लूट का वांटेड था हसन चिकना
हसन चिकना पर बोकारो, इलाहाबाद समेत देश के विभिन्न बैंक लूट की घटनाओं में वांटेड था. पूर्णिया के यूको बैंक में लॉकर तोड़ कर करोड़ों की संपत्ति उड़ाने के मामले में भी पूर्णिया पुलिस को इसकी तलाश थी.
इलाहाबाद पुलिस को भी थी हसन की तलाश
अप्रैल माह में इसने इलाहाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके के यूको बैंक का लॉकर तोड़ करोड़ों रुपये की नकदी व सोना गायब कर दिया था. इस मामले में वहां की पुलिस भी इसे तलाश रही थी.
कई नामों से जाना जाता है हसन चिकना
शटर-कटर गिरोह का सरगना हसन चिकना का तीन नाम है. हसन शेख उर्फ चिकना उर्फ मलिक रजा उर्फ सलीम शेख के नाम से जाने जाते हैं हसन. हसन चिकना मूल रूप से सतगच्छी मधोपारा, बरहरवा का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें