27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटशिला-बोकारो खंड पर आज छह घंटे ब्लॉक रहेगा ट्रैफिक देर से चलेंगी कई ट्रेनें

बालीडीह : बोकारो-कोटशिला खंड में परिचालित कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी की जायेगी. पुनदाग-राधागांव तथा कोटशिला-पुनदाग के बीच स्थित दो मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर लिमिटेड हाइट की सबवे निर्माण किया जायेगा. काम करने के लिए टीम उतरेगी. इसको लेकर 19मई (शनिवार) की दोपहर 12.55 से शाम के 6.55बजे तथा दोपहर के 1.05बजे […]

बालीडीह : बोकारो-कोटशिला खंड में परिचालित कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी की जायेगी. पुनदाग-राधागांव तथा कोटशिला-पुनदाग के बीच स्थित दो मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर लिमिटेड हाइट की सबवे निर्माण किया जायेगा. काम करने के लिए टीम उतरेगी. इसको लेकर 19मई (शनिवार) की दोपहर 12.55 से शाम के 6.55बजे तथा दोपहर के 1.05बजे से शाम के 07.05बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा.

ये ट्रेनें चलेंगी देर से : इस दौरान ट्रेन संख्या 53061(बर्धवान-हटिया) को 4 घंटें विलंबित की जायेगी.
ट्रेन संख्या 13220(रांची-देवघर एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 63591 (बोकारो-आसनसोल) सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 12366 (रांची-पटना एक्सप्रेस) अपने प्रस्थान स्थल से 3 घंटे विलंब से खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12802(नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस) को 90 मिनट के लिए विलंबित की जायेगी. ट्रेन संख्या 18625(पटना-हटिया एक्सप्रेस) को 30 मिनट के लिए विलंबित किया जायेगा. ट्रेन संख्या 12831(बोकारो-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस) बोकारो से एक घंटे विलंब से खुलेगी. ट्रेन संख्या 18605(रांची-जयनगर एक्सप्रेस) रांची से एक घंटे 15 मिनट विलंब से खुलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 58034 (रांची-बोकारो सवारी गाड़ी) को 30 मिनट के लिए विलंबित किया जायेगा. यह जानकारी जानकारी दपू रेलवे आद्रा मंडल की ओर से बयान जारी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें