गोमिया : गोमिया थाना अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के केवट टोला में गुरुवार की रात दुष्कर्म के बाद एक 19 वर्षीय महिला की उसके बेड रूम में हत्या कर दी गयी. घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका अपने घर में अकेली थी. उसकी मां श्राद्धकर्म में शामिल होने रिश्तेदार के घर गयी थी. पति भुरकुंडा में काम करता है. इस संबंध में गोमिया थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
झारखंड : दुष्कर्म के बाद महिला की बेडरूम में हत्या
गोमिया : गोमिया थाना अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के केवट टोला में गुरुवार की रात दुष्कर्म के बाद एक 19 वर्षीय महिला की उसके बेड रूम में हत्या कर दी गयी. घटना की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका अपने घर में अकेली थी. उसकी मां श्राद्धकर्म में शामिल होने रिश्तेदार के […]
घटना के संबंध में साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक मृतका के घर का दरवाजा नहीं खुलने पर बगल की एक महिला ने दरवाजे पर धक्का दिया. दरवाजा अंदर से खुला हुआ मिला. महिला का बेडरूम में शव पलंग पर अर्धनग्न हालत में पड़ा था. नाक से खून निकल रहा था. कमरे में खून के छींटे पड़े थे. घटना की सूचना के बाद घर के बाहर भीड़ जमा हो गयी. मुखिया ने कहा कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी है. उन्होंने पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.
गोमिया
पलंग पर अर्धनग्न हालत में पड़ा था शव
एक साल पहले हुई थी शादी
मायके में वृद्ध मां के साथ अकेली रह रही थी महिला
ग्रामीणों ने की 24 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement