बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी (फैमिली काउंसेलिंग सेंटर) में रविवार को कुल आठ मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें तीन मामले नये व पांच पुराने थे. तीनों नये मामले बोकारो शहर से जुड़े हैं. पहले मामले में याशमीन ने बताया कि पति कुछ काम धंधा नहीं करते हैं. पहले पति कमाये, तब ससुराल जाऊंगी.
दूसरे मामले में पी देवी अपने भाई व मां के साथ सेंटर आयी. बताया कि पति विजय, ससुर व देवर अभद्र व्यवहार करते हैं. तीसरे मामले में पी घोष ने बताया कि मेरी पत्नी की विदाई इसलिए नहीं की जा रही है कि मेरे यहां भाइदूज पर्व का आयोजन नहीं किया गया. इसके अलावा पांच पुराने मामलों की समीक्षा की गयी और पुन: समय दिया गया. मौके पर शशि भूषण, शकील अहमद, अहमद अंसारी, अफरोज राणा, पूर्णिमा सिंह, संजय मिश्र, शिव प्रकाश सिंह मौजूद थे.