Advertisement
ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत
चास : चास मु. थाना क्षेत्र के तलगड़िया मोड़, इलेक्ट्रोस्टील रोड में सोमवार को एक ट्रक (जेएच02एके-1785) ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाधाडीह निवासी सोहनलाल गोराईं (24) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसको पहले चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे बीजीएच रेफर कर […]
चास : चास मु. थाना क्षेत्र के तलगड़िया मोड़, इलेक्ट्रोस्टील रोड में सोमवार को एक ट्रक (जेएच02एके-1785) ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाधाडीह निवासी सोहनलाल गोराईं (24) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसको पहले चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
एक घंटे सड़क जाम किया : घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तलगड़िया इलेक्ट्रोस्टील मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल ट्रक का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया और टायर से हवा निकाल दी.
जाम का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं. महिलाएं तलगड़िया रोड पर सुबह से शाम तक नो इंट्री लगाने की मांग कर रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही चास मु. थाना प्रभारी आनंद झा घटनास्थल पर पहुंचे व सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे. सूचना पर चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने एसडीपीओ से सुबह सात बजे से 10 बजे तक व शाम चार बजे से आठ बजे तक नो इंट्री लगाने की मांग की. साथ ही घायल को इलाज का खर्च देने की मांग की. एसडीपीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इंश्योरेंस के माध्यम से मुआवजा शीघ्र दिलाया जायेगा. नो इंट्री से संबंधित मामले के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी.
कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार सोहन अपने घर सेतलगड़िया मोड़ स्थित अपनी मेडिकल दुकान साइकिल से जा रहा था. तलगड़िया मोड़ से लगभग 300 मीटर पहले ही ट्रक ने साइकिल पर सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक का अगला चक्का सोहन के शरीर से होकर गुजर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement