चास : बोकारो विधायक समरेश सिंह ने कहा बोकारो के निजी विद्यालय प्रबंधन नामांकन के नाम पर मनमानी कर रहे हैं. कम अंक बता कर यहां के छात्रों का नामांकन नहीं ले रहे है. शनिवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि स्थानीय छात्रों के नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स कम रखने की जरूरत है.
विद्यालय प्रबंधनों को नामांकन के मामले में बीच का रास्ता निकालना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र पिछड़ा है. साक्षात्कार लेकर योग्यता के अनुसार नामांकन लिया जाये. विद्यालय में शुरू से पढ़ रहे विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा देना विद्यालय की जिम्मेवारी है. विद्यालय प्रबंधन को यह समझना होगा.
इस मामले में जिला प्रशासन को भी पहल करने की जरूरत है. नामांकन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए. मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव राय, मनोज राय, वनमाली दत्ता, अश्विनी झा, शैलेंद्र महतो आदि मौजूद थे.