बोकारो: सेक्टर फोर स्थित जोनल आइजी के आवासीय कार्यालय में बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों (सात जिलों) के पुलिस अधीक्षकों के साथ जोनल आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बैठक की. बैठक में श्री सिंह ने सभी जिलों के एसपी को कहा : मतगणना 16 मई को होनी है. मतगणना के बाद हार-जीत के चक्कर में किसी तरह के अप्रिय वारदात न हो, इसके लिए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग हो.
उन्होंने असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. इसके साथ ही पुलिस-पब्लिक मैत्री को बढ़ावा देने की बात कही. कोयला व लोहा तस्करी पर नजर रखने और चिह्नित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही. बैठक में कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा, बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, चतरा एसपी प्रशांत कर्ण, हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक, गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार, रामगढ़ एसपी राजीव कुमार व कोडरमा एसपी संगीता कुमारी मौजूद के अलावा अन्य आइपीएस भी मौजूद थे.
आज से ही टाइगर की निगरानी में होंगे सात जिलों के लोग : जोनल आइजी श्री सिंह ने कहा : लोस चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है. इसके लिए सातों जिला के एसपी बधाई के पात्र हैं. सातों एसपी को पुरस्कृत किया जायेगा. वर्तमान में बोकारो व धनबाद जिला में टाइगर मोबाइल का दस्ता काम कर रहा है. बेहतर कार्यप्रणाली को देखते हुए टाइगर मोबाइल का गठन बाकी पांच जिलों चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा में किया जायेगा. गुरुवार से ही ये दस्ता काम करने लगेंगे. सभी जिलों के एसपी को विशेष निर्देश दे दिया गया है. अब सातों जिलों की निगरानी टाइगर मोबाइल के जवान
किसी भी हाल में जनता को बेहतर व्यवस्था मिले, यही प्रयास है. मतदान परिणाम के समय लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं. जनसहयोग भी पूरा मिल रहा है. आगे भी मिलने की उम्मीद है.