चास : चास कृषि बाजार समिति के सचिव शिवजी तिवारी के समिति परिसर स्थित आवास से नकदी सहित लगभग 20 हजार रुपये के सामान की चोरी हो गयी. चोर रविवार की रात को खिड़की की कुंडी तोड़ कर घर में घुसे थे. रात में आवास में नौकर राजा के अलावा और कोई नहीं था. श्री तिवारी अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां गये हुए थे.
सुबह में नौकर राजा ने चोरी की जानकारी श्री तिवारी को फोन पर दी. श्री तिवारी ने चास पुलिस को फोन कर सूचना दी और आवास पहुंचे. उन्हाेंने बताया कि चार आलमीरा को खंगाला गया है. साढ़े चार हजार रुपये नकद, चांदी का बरतन सेट, चांदी की दो जोड़ी पायल और एक कमरबंध की चोरी हुई है.
नौकर ने बदला बयान
सुबह लगभग आठ बजे पत्रकारों व पुलिस के पहुंचने पर नौकर राजा ने बताया कि वह आवास के ग्रिल गेट से बंद बरामदे में सोया हुआ था. रात में दो चोरों ने उसे चाकू व रड का भय दिखा कर उसे चुपचाप रहने की धमकी दी और उसे अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद सात-आठ लोग आवास में घुस गये थे. इस बयान के बाद चास में डकैती की अफवाह उड़ी. पुलिस ने 11 बजे फिर राजा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गहरी नींद में था. सुबह उठा तब उसे चोरी की जानकारी हुई. मालिक के डर से झूठ बोल गया. फिलहाल पुलिस राजा से और पूछताछ कर रही है. वहीं थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि यह चोरी की घटना है. नौकर के बयान पर डकैती की अफवाह उड़ी. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.