24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के अग्निशमन दस्ता की ताकत हुई दोगुनी

कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 40 फायर फाइटर प्रशिक्षण के बाद दस्ता से जुड़े बोकारो : बीएसएल के अग्निशमन दस्ता की ताकत दोगुनी हो गयी है. कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियोजित 40 फाइटरों को प्रशिक्षण के बाद दस्ता में शामिल किया गया है. अब दस्ता में लगभग 100 अधिकारी और कर्मी हो गये हैं. दस्ता में 40 युवाओं […]

कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 40 फायर फाइटर प्रशिक्षण के बाद दस्ता से जुड़े

बोकारो : बीएसएल के अग्निशमन दस्ता की ताकत दोगुनी हो गयी है. कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियोजित 40 फाइटरों को प्रशिक्षण के बाद दस्ता में शामिल किया गया है. अब दस्ता में लगभग 100 अधिकारी और कर्मी हो गये हैं. दस्ता में 40 युवाओं को शामिल किया गया है. लेकिन, इस बात का ख्याल रखा गया है कि युवा जोश के साथ अनुभव का भी समागम हो. वैसे ही युवाओं को टीम में जगह मिली है, जिनके पास इस क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव हो. वैसे दस्ता में दो साल से अधिक
अनुभव वाले युवा भी शामिल हैं. अभी नियोजित 40 फाइटरों को बहाली फिलहाल एक वर्ष के लिए की गयी है. दस्ता में तीन अधिकारी सहित 50 से अधिक कर्मचारी पहले से हैं. जिला में अगलगी की छोटी-बड़ी घटना होने पर मदद के लिए बीएसएल को याद किया जाता है. चाहे वह पिछले साल की एसबीआइ की घटना हो या साल दर साल दुंदीबाग में होने वाली
अगलगी की घटना. हर जगह बीएसएल का दस्ता पहुंचता है. अत्याधुनिक सुविधा से लैस बीएसएल का दस्ता उस स्थान तक भी पहुंच जाता है, जहां अन्य दस्ता नहीं पहुंच पाता. हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म, वाटर टेंडर, फोम टेंडर, क्रैश टेंडर व इमरजेंसी फायर टेंडर जैसी सुविधा के कारण यह दस्ता किसी भी हालत पर फौरन काबू पा लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें