खाकी, लक्ष्य जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अबीर गोस्वामी का निधन गुरुवार को हो गया. जिम में ट्रेड मिल में जॉगिगं करते वक्त हृदयघात के कारण उनकी मौत हो गई.
अबीर ने कुमकुम, छोटी मां, घर आजा परदेसी जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया. पिछले साल मई में अबीर को एक सर्जरी के गुजरना पड़ा था. अबीर अपनी पत्नी कोयल नाथ गोस्वामी के साथ रहते थे. तीन साल पहले अबीर ने शादी की थी.