कई छठ घाटों में की गयी है विद्युत सज्जा
Advertisement
छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, कई घाटों में उमड़े श्रद्धालु
कई छठ घाटों में की गयी है विद्युत सज्जा नावाडीह/गोमिया : चार दिवसीय चैती छठ पर्व के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. नावाडीह के तरवा जोरिया स्थित छठ घाट पर कई व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ […]
नावाडीह/गोमिया : चार दिवसीय चैती छठ पर्व के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. नावाडीह के तरवा जोरिया स्थित छठ घाट पर कई व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न होगा. मौके पर सीताराम वर्णवाल, संचय प्रसाद, ओमप्रकाश वर्णवाल, धर्मवीर वर्णवाल, रोशन कुमार, सविता देवी, संगीता देवी, पिंकी देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे. इधर, गोमिया के खम्हरा गांव के समीप कोनार नदी, स्वांग कोलियरी के समीप कोनार नदी, गोमिया-साड़म के बीच बोकारो नदी, स्टेशन रोड के खिजुरिया अहरा (तालाब) सहित अन्य जलाशयों में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. कई घाटों पर साफ-सफाई के अलावा विद्युत सज्जा की गयी है.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में भी चैती छठ को लेकर कोनार नदी तट पर शुक्रवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया़ इसके पूर्व गुरुवार को श्रद्धा के साथ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया था. त्योहार को लेकर व्रतियों ने काफी उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement