बोकारो : सेक्टर दो बी स्थित काली मंदिर के निकट मां अंबे गार्डन विवाह स्थल में कुक निमाई महतो उर्फ लंबू (25 वर्ष) की हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को बीएस सिटी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो दिनों के रिमांड पर लिया है़ इसमें दुंदीबाद झोंपड़ी निवासी चंदन कुमार राय, आकाश कुमार राय व जितेंद्र कुमार शामिल है़ं पुलिस इनसे पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य अज्ञात अभियुक्तों का पता लगायेगी़ घटना 16 फरवरी के रात को हुई थी.
मामूली विवाद से हुए झगड़ा में दुंदीबाद खटाल के लगभग एक दर्जन युवक ठी-डंडा व धारदार हथियार लेकर शादी समारोह में घुस गये थे और लोगों के साथ मारपीट की गयी़ इसी दौरान शादी समारोह के कुक पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया, थाना जयपुर, ग्राम कहान निवासी निमाई महतो के पेट में चाकू भोंक कर हत्या कर दी गयी थी़ कहान के ही अन्य कुक विदेशी कुमार (24 वर्ष) को पीठ में भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया था़