सीएम के प्रधान सचिव ने पूछा क्यों नहीं हुआ मुखिया व पंचायत सेवक पर केस
Advertisement
जरीडीह पंचायत में लाइट लगी नहीं, निकाल लिये आठ लाख
सीएम के प्रधान सचिव ने पूछा क्यों नहीं हुआ मुखिया व पंचायत सेवक पर केस बोकारो : एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जरीडीह पंचायत में करीब आठ लाख रुपये दिये गये थे, परंतु बगैर लाइट लगाये मुखिया और पूर्व पंचायत सेवक द्वारा आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी थी. मामले की शिकायत उपायुक्त […]
बोकारो : एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जरीडीह पंचायत में करीब आठ लाख रुपये दिये गये थे, परंतु बगैर लाइट लगाये मुखिया और पूर्व पंचायत सेवक द्वारा आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी थी. मामले की शिकायत उपायुक्त से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने पूछा कि एक साल बीत गये और अभी तक इनके खिलाफ एफआइआर तक दर्ज क्यों नहीं हुई? आखिर यह राशि कैसे रिकवरी होगी. सचिव ने एक सप्ताह में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 13 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement