24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन स्कॉलरशिप्स का लाभ उठा सकते हैं विद्यार्थी

बोकारो : देश में मेधावी विद्यार्थियों के लिए कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं हैं़ इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं. ये विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में काफी मदद करती हैं. मोबिट फाउंडेशन पीजी एडाउमेंट स्कॉलरशिप यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों के लिए है, जो 2018 में किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन […]

बोकारो : देश में मेधावी विद्यार्थियों के लिए कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं हैं़ इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं. ये विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में काफी मदद करती हैं.

मोबिट फाउंडेशन पीजी एडाउमेंट स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों के लिए है, जो 2018 में किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने जा रहे हों, लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की स्थिति में नामांकन लेने में समर्थ नहीं हो पा रहे हों. हालांकि एक शर्त है कि 2017-18 में स्नातक की परीक्षा पास होना जरूरी है़ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करनेवाले की उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही स्नातक की परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक जरूरी है़ उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. इसमें चयनित एक छात्र को एक लाख
रुपये, दो छात्रों को 50 हजार रुपये, चार छात्रों को 25 हजार रुपये और 10 छात्रों को 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 है. वेबसाइट : http://www.b4s.in/Raj/KCP1
मनी मन फेलोशिप
यह फेलोशिप कला का समर्पित वैसे युवा कलाकारों के लिए है जो किसी प्रशंसित गुरु के संरक्षण में रहकर उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं. ऐसे युवा कलाकार एक साल की इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर
सकते हैं. आवेदन की योग्यता की बात करें, तो 25 से 40 वर्ष के शास्त्रीय संगीतज्ञ जिन्होंने माननीय विश्वविद्यालय से संगीत में डिग्री प्राप्त की हो और 10 वर्षों से गुरु के संरक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो. किसी मान्यता प्राप्तमंच पर कम से कम दो या तीन एकल प्रस्तुति दी हो, आवेदन कर सकते हैं. इस फेलोशिप में चयनित उम्मीदवारों को एक लाख रुपये की राशि दो किस्तों में दी जायेगी. पहली किस्त अवार्ड की शुरुआत में और दूसरी किस्त प्रोजेक्ट जमा करने के बाद दी जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.
वेबसाइट : http://www.b4s.in/Raj/MMF3
लोकसभा रिसर्च फेलोशिप
भारतीय मेधावी शोधकर्ताओं को संसदीय विषयों पर उच्च मानकों का शोध करने का अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय संसद ने लोकसभा अनुसंधान फेलोशिप के लिए आवेदन मांगा है़ वैसे आवेदक जिनके पास आवेदन के समय उत्कृष्ट अनुसंधान प्रकाशनों के साथ सामाजिक विज्ञान विषयों में किसी एक में मास्टर डिग्री हासिल हो, आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आवेदक के पास संसदीय अध्ययन से संबंधित किसी भी विषय में उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड हो, साथ ही उसकी उम्र 25 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन ऑफलाइन करना है. चयनित उम्मीदवारों को किताब लिखने के लिए प्रत्येक फेलोशिप की कुल राशि अधिकतम 10 लाख और 50 हजार रुपये आकस्मिक भत्ता के रूप में दी जायेगी़ आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2018 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें