28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई

31 दिसंबर व एक जनवरी को चौकस रहेगी पुलिस चास : नये वर्ष पर चास, पिंड्राजोरा, चंदनकियारी के सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. इन पर पुलिस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये चास डीएसपी महेश कुमार सिंह की ओर से निर्देश […]

31 दिसंबर व एक जनवरी को चौकस रहेगी पुलिस

चास : नये वर्ष पर चास, पिंड्राजोरा, चंदनकियारी के सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. इन पर पुलिस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये चास डीएसपी महेश कुमार सिंह की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं. 31 दिसंबर व एक जनवरी 2018 को पुलिस प्रशासन की ओर से चास में विधि व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी की जा रही है. इसके लिये चास सहित पिंड्राजोरा व चंदनकियारी के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. अतिरिक्त जरूरत पड़ी तो पुलिस लाइन से भी जवानों को मंगाया जायेगा.
तेज वाहन चलानेवालों पर लगेगा अंकुश
नए वर्ष पर रात में सड़कों पर हुड़दंग मचाने और तेज वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को भी हुड़दंग या हंगामा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आदेश दिया गया है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टीम सक्रिय रहेगी. बाइक चालक जो सड़क पर हुड़दंग करते हैं, उन्हें देखते ही गिरफ्तार किया जायेगा. नये बाइपास सड़क पर विशेष पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
कहां-कहां मौजूद रहेंगे जवान
विशेषकर 31 दिसंबर व एक जनवरी को चास के कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती की जायेगी. इनमें चास क्षेत्र के चेकपोस्ट, तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़, गुरुद्वारा मोड़, आईटीआई मोड़, तलगड़िया मोड़, पिंड्राजोरा के कुर्रा मोड़, काशीझरिया मोड़, होटल जायका के समीप सहित चंदनकियारी के भी मुख्य चौक-चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये जवानों को तैनात किया जायेगा. इनमें एक एसआइ के नेतृत्व में चार लाठी धारक जवानों को नियुक्त किया गया है. दो महिला जवान भी तैनात रहेंगी.
बख्शे नहीं जायेंगे
हुड़दंगी-एसडीपीओ
चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह ने बताया कि हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. मुख्य-मुख्य चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस जवान तैनात की गयी है. पेट्रोलिंग की दो गाड़ियों के जवान भी गश्त पर रहेंगे. शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया कि सादे लिबास में भी पुलिस के जवान निगरानी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें