Advertisement
बोकारो में बैंक से करोड़ों की चोरी में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, जांच को पहुंचे एडीजी, सीआइडी और आइजी
एसपी ने सुराग देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की बोकारो : बोकारो में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रशासनिक भवन शाखा से ग्राहकों के 86 लॉकर काट कर करोड़ों रुपये की संपत्ति चोरी करने के मामले में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अंधेरे […]
एसपी ने सुराग देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की
बोकारो : बोकारो में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रशासनिक भवन शाखा से ग्राहकों के 86 लॉकर काट कर करोड़ों रुपये की संपत्ति चोरी करने के मामले में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है़
बोकारो एसपी कार्तिक एस ने अपराधियों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है़ सुराग देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा़ कोई भी उनसे मिल कर या उन्हें फोन कर जानकारी दे सकता है़
इस बीच बुधवार को रांची से सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह और आइजी मुरारी लाल मीणा बोकारो पहुंचे़ कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में उक्त घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार व एसपी कार्तिक एस भी मौजूद थे़
एडीजी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को हर हाल में चोरों को गिरफ्तार करने और घटना का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद सभी अधिकारी एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा पहुंचे़ एडीजी व आइजी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया़ बैंक द्वारा सुरक्षा में की गयी कोताही की फोटोग्राफी भी करायी गयी़ बैंक का मुआयना करने के बाद एडीजी ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना बैंक के अधिकारियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह होने का नतीजा है़
बैंक ने नहीं किया सुरक्षा नियमों का पालन : एडीजी, सीअाइडी
सीआइडी एडीजी प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि ग्राहकों की परेशानी जायज है़ अपराधियों का गैंग बैंक सुरक्षा की खामियों का फायदा उठाकर लॉकर में रखी उनके जीवन भर की जमा पूंजी ले गये.
इस तरह से घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के गैंग को चिह्नित किया गया है़ अपराधियों की सूची तैयार की गयी़ इन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जायेगी़ बैंक द्वारा सुरक्षा में पूरी तरह से लापरवाही बरती गयी है़ बैंक में लॉकर रहने के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया है़ बैंक में सुरक्षा का पूरा अभाव है़
स्पेशल जांच टीम का गठन
कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार ने घटना के उद्भेदन के लिए स्पेशल जांच टीम का गठन किया है़ टीम की मॉनीटरिंग डीआइजी व एसपी कर रहे है़ं सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला व सिटी डीएसपी अजय कुमार टीम में शामिल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों व राज्य के बाहर छापामारी करेंगे़ टीम में इंस्पेक्टर, दारोगा व कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. डीआइजी ने बताया कि उक्त टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को विभिन्न जगहों पर छापामारी के लिए रवाना कर दिया गया है़
ग्राहकों में गुस्सा : लॉकर चोरी मामला में ग्राहकों में गुस्सा दिखा. लोगों की माने तो बैंक सिर्फ पैसा लेने जानता है. लॉकर के लिए प्रतिवर्ष हजारों रुपया लेता है. लेकिन, सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं देता. बैंक बीमा की बात करता है, प्रतिवर्ष वसूले जाने वाली राशि से ही क्या बीमा की व्यवस्था नहीं हो सकती. बैंक सिर्फ बहाना बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement