Advertisement
पूर्व जिप अध्यक्ष के अपहरण का प्रयास
पिस्तौल का भय दिखा बदमाशों ने किया घर से उठाने का प्रयास पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे, दो गिरफ्तार बोकारो : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह के घर में कुछ बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी देने से इन्कार करने पर मिहिर को घर […]
पिस्तौल का भय दिखा बदमाशों ने किया घर से उठाने का प्रयास
पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे, दो गिरफ्तार
बोकारो : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह के घर में कुछ बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी देने से इन्कार करने पर मिहिर को घर से उठाने का प्रयास किया. घटना शुक्रवार शाम आठ बजे की है. पुलिस इस मामले में जयराम यादव और अजय कुमार सिंह नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है घटना : मिहिर सिंह के अनुसार वह अपने आवास में थे. इसी दौरान रामा शंकर प्रसाद, जयराम यादव, अजय कुमार सिंह, पप्पू कुमार व अन्य युवक उनके आवास पर आये. युवकों ने मिहिर सिंह से गाली-गलौज कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी. श्री सिंह ने पैसा देने से इन्कार किया तो युवकों ने पिस्तौल सटा कर उन्हें घर से टांग कर बाहर लाने का प्रयास किया. रंगदारी की रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. श्री सिंह को आवास से जबरन उठाने के दौरान बदमाशों ने उनके गले से सोने का चैन व पॉकेट से पांच हजार रुपया नकद छीन लिया. घटना के दौरान युवकों ने मिहिर सिंह के साथ मारपीट भी की.
इस कारण उनका दायें हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दो युवक जयराम यादव व अजय कुमार सिंह को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है.
सच्चाई का पता लगाने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, श्री सिंह ने चीरा चास में जमीन ली थी. उक्त जमीन पर बाउंड्री के निर्माण का जिम्मा युवकों को दिया था. बाउंड्री निर्माण के एवज में युवकों ने अपने पैसे की मांग की. पैसा नहीं मिलने पर युवकों ने श्री सिंह के घर पर जाकर हंगामा किया. सिटी डीएसपी के अनुसार, दोनों पक्षों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement