Advertisement
सेल संयंत्रों की परियोजना व उत्पादन की समीक्षा
बोकारो : सेल के बोर्ड सब कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो में हुई. इसमें अधिकारियों ने बीएसएल सहित अन्य सेल संयंत्रों से संबंधित परियोजना, उत्पादन व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की़ प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. लागत मूल्य पर भी चर्चा हुई. बैठक सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब […]
बोकारो : सेल के बोर्ड सब कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो में हुई. इसमें अधिकारियों ने बीएसएल सहित अन्य सेल संयंत्रों से संबंधित परियोजना, उत्पादन व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की़ प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
लागत मूल्य पर भी चर्चा हुई. बैठक सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब में हुई. बोकारो में पहली बार सेल के बोर्ड सब कमेटी हुई. यह नियमित मासिक बैठक है, जो अभी तक नयी दिल्ली में ही होती थी. बैठक में इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव उर्विला खाती, सेल के निदेशक (वित्त) एके चौधरी, निदेशक (परियोजनाएं एवं बिजनेस प्लानिंग) डॉ जी विश्वकर्मा, निदेशक (तकनीकी) श्री रमण, स्वतंत्र निदेशक पी बिंदल, एन सान्याल, केएस चौहान, भिलाई स्टील प्लांट के सीइओ एम रवि, बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह, कंपनी सेक्रेटरी सह अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) एमसी जैन सहित बोर्ड सब कमेटी के अन्य सदस्य शामिल हुए.
सीआरएम-3 सहित विभिन्न विभागों का किया अवलोकन : बीएसएल प्लांट भ्रमण के दौरान अधिकारियों के साथ बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह व अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे़ संयंत्र दौरे के क्रम में सदस्यों ने प्लांट के सीसीएस, एसएमएस-1 आधुनिकीकरण का परियोजना स्थल, ब्लास्ट फर्नेस संख्या-2, कोक अवन बैटरी संख्या-7 व सीआरएम-3 का अवलोकन किया. उत्पादन सहित परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी स्थानीय अधिकारियों को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement