पोडदाग निवासी प्रकाश महतो बचपन से ही दिव्यांग है. वह कोई भी भारी काम नहीं कर सकता है. इसके बावजूद आज उसने प्रयोग के तौर पर मात्र तीन डिसमिल जमीन पर फूलों की खेती की जो सफल हुई. इससे वह अच्छी आय प्राप्त कर रहा है़.
प्रकाश ने चार सौ रुपये में फूलों का पौधा कोलकाता से मंगाकर विश्वकर्मा पूजा के पहले अपने खेत में लगाया और उसकी अच्छी तरीके से देखभाल की़ इस कारण आज फूलों की बगिया लहलहा उठी. वह फूलों को बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. प्रकाश ने बताया कि इससे पहले बैंगन की खेती की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई. आने वाले समय में 15 डिसमिल जमीन पर फूलों की खेती करने की योजना है़ इस कार्य में पत्नी और पुत्र का भी सहयोग मिल रहा है़