28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग की मेहनत से लहलहाई फूलों की बगिया

पेटरवार : मन में अगर काम के प्रति उत्साह और लगन हो तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आती है़ पेटरवार प्रखंड के सदमाकलां पंचायत अंतर्गत पोडदाग ग्राम निवासी एक दिव्यांग युवक ने फूलों की खेती कर इसको चरितार्थ कर दिखाया है. पोडदाग निवासी प्रकाश महतो बचपन से ही दिव्यांग है. वह कोई भी भारी काम […]

पेटरवार : मन में अगर काम के प्रति उत्साह और लगन हो तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आती है़ पेटरवार प्रखंड के सदमाकलां पंचायत अंतर्गत पोडदाग ग्राम निवासी एक दिव्यांग युवक ने फूलों की खेती कर इसको चरितार्थ कर दिखाया है.

पोडदाग निवासी प्रकाश महतो बचपन से ही दिव्यांग है. वह कोई भी भारी काम नहीं कर सकता है. इसके बावजूद आज उसने प्रयोग के तौर पर मात्र तीन डिसमिल जमीन पर फूलों की खेती की जो सफल हुई. इससे वह अच्छी आय प्राप्त कर रहा है़.

प्रकाश ने चार सौ रुपये में फूलों का पौधा कोलकाता से मंगाकर विश्वकर्मा पूजा के पहले अपने खेत में लगाया और उसकी अच्छी तरीके से देखभाल की़ इस कारण आज फूलों की बगिया लहलहा उठी. वह फूलों को बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. प्रकाश ने बताया कि इससे पहले बैंगन की खेती की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई. आने वाले समय में 15 डिसमिल जमीन पर फूलों की खेती करने की योजना है़ इस कार्य में पत्नी और पुत्र का भी सहयोग मिल रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें