उसका आरोप है कि निर्दोष होने के बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है. न्याय की आस छोड़ अब उसने सपरिवार इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है.विदित हो कि तिलक चंद महतो के पिता के नाम से कृषि कार्य के नाम पर पीएनबी सुरही से 1997 में एक ट्रैक्टर लिया गया था. वर्ष 2015 में अपने भतीजे के यहां पुआल लाद कर दुग्धा ले गया था. वहां एक मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोट आयी थी. डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में इलाज के बाद सभी स्वस्थ हैं. आवेदक का आरोप है कि इसी बीच चंद्रपुरा थाना के सअनि बीएन झा ने बिना आवेदन के और बिना क्षति के कांड संख्या 25 /2015 धारा 279 /337 /338 मामला दर्ज कर दिया गया. काफी विनती के बावजूद तिलक चंद महतो को नहीं छोड़ा और डांट-फटकार कर भगा दिया. पैसे के अभाव में वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
Advertisement
किसान ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी
नावाडीह: स्थानीय प्रखंड की सहरिया पंचायत के घुजुडीह निवासी तिलक चंद महतो ने राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. तिलक चंद ने अपना पत्र राष्ट्रपति के अलावे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जिले आला अधिकारियों को भी प्रेषित किया है. वह पिता द्वारा लिये गये एक ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अदालती चक्कर […]
नावाडीह: स्थानीय प्रखंड की सहरिया पंचायत के घुजुडीह निवासी तिलक चंद महतो ने राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. तिलक चंद ने अपना पत्र राष्ट्रपति के अलावे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जिले आला अधिकारियों को भी प्रेषित किया है. वह पिता द्वारा लिये गये एक ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अदालती चक्कर में फंस गया है.
हिम्मत जुटा कर उसने खेत बंधक रखा और लोअर कोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय तक न्याय के लिए चक्कर लगाया, लेकिन कानूनी पेच में फंस कर रह गया. मजबूर होकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जिले के आलाधिकारी को पत्र लिखकर सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग की है. पत्रकारों से तिलक चंद ने कहा कि एक महीना में उसका ट्रेक्टर (बी आर 17 डी/7792) रीलिज नहीं हुआ तो तो फिर वह सपरिवार जहर खा कर मर जायेगा, क्योंकि कमाने का जरिया कुछ भी नहीं है.
इधर, सहरिया पंचायत के मुखिया लालजी प्रसाद ने कहा कि तिलक चंद महतो बहुत ही गरीब किसान है. इसके पास जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है. ट्रैक्टर के चक्कर में खेत बेच दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement