बोकारो: पारालंपिक कमेटी ऑफ बिहार की ओर से 15 अक्तूबर को पटना में 15वें बिहार स्टेट पारा स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ बीएसएल के उप प्रबंधक (सी एंड आइटी) चंदन कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में इस प्रतियोगिता के 50 मीटर फ्री स्टाइल की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बीएसएल का नाम गौरवान्वित किया़
मंगलवार को बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने श्री चंदन को सम्मानित किया. उनके अनुभवों की जानकारी ली़ अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सी एंड आइटी) प्रमोद कुमार व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे़
150 से अधिक प्रतिभागी : प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर श्रेणी मिलाकर बिहार और झारखंड से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चार नवंबर से आठ नवंबर तक उदयपुर में आयोजित होने वाली नेशनल पारा स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा.