28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्पिंग हैंड्स : स्थापना दिवस पर 51 लोगों ने किया रक्तदान

बोकारो: हेल्पिंग हैंड्स बोकारो ने रविवार को स्थापना दिवस मनाया. सेक्टर एक स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 51 लोगों ने रक्तदान किया. बतौर मुख्य अतिथि चतरा के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष दुबे शामिल हुए. कहा : रक्तदान जीवन दान के समान है. रक्तदान करने से न सिर्फ जरूरतमंद को मदद मिलती है, […]

बोकारो: हेल्पिंग हैंड्स बोकारो ने रविवार को स्थापना दिवस मनाया. सेक्टर एक स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 51 लोगों ने रक्तदान किया. बतौर मुख्य अतिथि चतरा के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष दुबे शामिल हुए. कहा : रक्तदान जीवन दान के समान है. रक्तदान करने से न सिर्फ जरूरतमंद को मदद मिलती है, बल्कि दाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

रक्त की कमी हर जिला में है. इस कमी को सिर्फ रक्तदान के जरिये ही दूर किया जा सकता है. इस क्षेत्र में हेल्पिंग हैंड्स बेहतरीन काम कर रहा है.अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा : स्थापना दिवस को संस्था रक्तदान दिवस के रूप में मनाती है. हर साल रक्तदान किया जाता है. बताया : पिछले दिनों टेंपो दुर्घटना में घायल सौरभ कुमार को रक्त की जरूरत पड़ी थी, तो संस्था ने छह यूनिट रक्तदान किया था. संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका ने कहा : रक्तदाताओं की संख्या बढ़ रही है. यह सकारात्मक संदेश है.

सभी सामाजिक संस्था व लोग बधाई के पात्र हैं. मीडिया के लोगों ने भी रक्तदान किया. संजीव कुमार, मनीष कुमार सिंह, अनुप कुमार पांडेय, कुमार सुधांशु, पप्पू चौधरी, राजेश जायसवाल, राजेंद्र चौधरी, सुरेश केडिया, संजय सोनी, रंजीत रंजन, पवन मित्तल, राजीव भगत समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें