बोकारो: बोकारो जिले के बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) के लिए खुशखबरी है. जिले के नौ प्रखंडों के 1664 बीएलओ के बीच कुल 43 लाख रुपये का वितरण शनिवार से किया जायेगा.
यह राशि वित्तीय वर्ष 2013-14 की बकाया राशि है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में दी. कहा : बकाया राशि के भुगतान से बीएलओ का उत्साह बढ़ेगा.
आवंटन राशि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है. प्रति बीएलओ तीन हजार रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. सबसे अधिक बीएलओ चास प्रखंड में 553 हैं, जबकि सबसे कम चंद्रपुरा में 55 हैं.