इसके कारण विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्री कुमार ने कहा कि डीवीसी की ओर से एक माह पूर्व तक 450 एम्पीयर बिजली आपूर्ति की जाती थी, जबकि इन दिनों मात्र 300 से 350 एम्पीयर ही बिजली मिल रही है. इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या है. इस संबंध में डीवीसी के चीफ इंजीनियर सह प्रोजेक्ट हेड को कई बार पत्राचार किया गया, इसके बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया. वहीं दूसरी ओर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की. मौके पर भाजपा चास नगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष धीरज झा, विक्की राय, धर्मेंद्र महथा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
कम बिजली आपूर्ति कर रहा है डीवीसी : एसी
चास: डीवीसी की ओर से इन दिनों पांच से सात मेगावाट बिजली कम दी जा रही है. जिसके कारण चास व आसपास के क्षेत्रों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी आ रही है. इसके लिये दो फीडरों में लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. यह कहना है चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील […]
चास: डीवीसी की ओर से इन दिनों पांच से सात मेगावाट बिजली कम दी जा रही है. जिसके कारण चास व आसपास के क्षेत्रों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी आ रही है. इसके लिये दो फीडरों में लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. यह कहना है चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार का.
वह सोमवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग डीवीसी पर ही निर्भर है. अगर डीवीसी नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करेगा तभी विभाग नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति कर सकते हैं. फिलहाल डीवीसी की ओर से आपूर्ति क्षमता से काफी बिजली दी जा रही है. बीते 15 दिनों से डीवीसी बिना सूचना के ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दे रहा है.
ग्रामीण परेशान : तलगड़िया. अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान है. चास सब स्टेशन डुमरजोड़ फीडर से बिजुलिया, चंदाह, डुमरदा, बोदरो, अलकुशा, मधुनिया, बेंलुजा, धनडाबर, बुढ़िबिनोर सहित आसपास के दर्जनों गांव में अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है. लोगों को चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण भुवन महतो, कैलाश कुमार, अमिनचंद्र महतो, नवल किशोर, बहादुर महतो, इंसान अंसारी, महबूब अंसारी, दीपक कुमार, पूरन साव, विक्रम कुमार, सुदाम चंद्र आदि ने इसे ठीक करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की |चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement