Advertisement
सेक्टर नौ : दुर्गापूजा पर सस्पेंस बरकरार, गेंद प्रशासन के पाले में
बोकारो .पंडाल की भव्यता, मूर्ति की खुबसूरती व लाइट की जगमगाहट के लिए मशहूर सेक्टर 09 पूजा समिति इस बार संशय में है. यहां पूजा होगी या नहीं इस सवाल का जवाब देने में समिति असहज है. दरअसल, सेक्टर 09 में पिछले कई वर्षों से पूजा को लेकर आपसी खींचतान का माहौल रहा है. एक […]
बोकारो .पंडाल की भव्यता, मूर्ति की खुबसूरती व लाइट की जगमगाहट के लिए मशहूर सेक्टर 09 पूजा समिति इस बार संशय में है. यहां पूजा होगी या नहीं इस सवाल का जवाब देने में समिति असहज है. दरअसल, सेक्टर 09 में पिछले कई वर्षों से पूजा को लेकर आपसी खींचतान का माहौल रहा है. एक समिति के काम पर दूसरी समिति सवाल खड़ा करती रहा है. साथ ही एक समिति पूजा कराने के लिए अपना दावा पेश करती रही है. यह प्रक्रिया 1976 से चल रही है. 2016 में विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. चास एसडीओ की निगरानी में मामला को देखा जा रहा है, लेकिन, अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
23 जुलाई को कमेटी गठित : पिछले कई साल से पूजा कर रही कमेटी का चुनाव 23 जुलाई को हुआ. 28 जुलाई को चुनाव की जानकारी चास एसडीओ को दी गयी. अब कमेटी एसडीओ के आदेश का इंतजार कर रही है. लेकिन, प्रशासन स्पष्ट जवाब देने से परहेज कर रहा है. तैयारियों को लेकर समिति की चिंता बढ़ रही है.
कमेटी विवाद को सुलझाने के लिए डीसी व एसपी से बात करेंगे. एक से दो दिन में मामला को शॉर्ट आउट कर लिया जायेगा. फैसला ऐसा होगा जिससे भविष्य में भी कोई परेशानी नहीं हो. हर किसी को मौका मिलेगा.
सतीश चंद्र, एसडीओ- चास
सेक्टर के लोग मायूस हैं. हर बीतते दिन के साथ तैयारी पर नकारात्मक असर होगा. फैसला जल्द होना चाहिए. फैसला आते ही तैयारी शुरू हो जायेगी. इस बार भी बोकारो में नंबर एक पंडाल व मूर्ति सेक्टर 09 की होगी.
जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष- दुर्गापूजा समिति, सेक्टर 09 (2012-2016)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement