27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म कोयलांचल में है जरीडीह का राजेंद्र

सुनील तिवारी बोकारो : जरीडीह का राजेंद्र प्रसाद बॉलीवुड फिल्म ‘कोयलांचल’ में सुनील शेट्टी, विनोद खन्ना व अफ्रिका के अभिनेता विपिन्नो के साथ दिखेगा. इस फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर जारी हो चुका है. फिल्म 09 मई 2014 को रिलीज होगी. बताया : गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद इस फिल्म में भी कोयले के अवैध […]

सुनील तिवारी

बोकारो : जरीडीह का राजेंद्र प्रसाद बॉलीवुड फिल्म ‘कोयलांचल’ में सुनील शेट्टी, विनोद खन्ना व अफ्रिका के अभिनेता विपिन्नो के साथ दिखेगा. इस फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर जारी हो चुका है. फिल्म 09 मई 2014 को रिलीज होगी. बताया : गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद इस फिल्म में भी कोयले के अवैध कारोबार व वर्चस्व की लड़ाई को दिखाया गया है.

फिल्म ‘कोयलांचल’ की शूटिंग बोकारो, रामगढ़, रांची टैगोर हिल, हजारीबाग सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में हुई है. फिल्म में सुनील सेट्टी आइपीएस ऑफिसर व विनोद खन्ना और विपिन्नो माफिया डॉन की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म में राजेंद्र ने यूनियन क्लर्क, प्रेस रिपोर्टर व कैदी की भूमिका निभायी है. राजेंद्र ने बताया : प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘गंगाजल पार्ट-2’ के लिए उनसे बातचीत हो गयी है. श्री झा ने सकारात्मक संकेत दिये हैं. इधर चिलगड्डा-आशा बिहार के सुधाकर हवलादर व कैदी की भूमिका में दिखेंगे. राजेंद्र ने बताया : भोजपुरी फिल्म ‘क्रोध द रियल फाइटर’ (प्रोमो यू-ट्यूब पर जारी) व हिंदी फिल्म ‘राइट टू रिकॉल’ (शूटिंग स्थगत) आने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें