35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग : बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी उपस्थिति

बोकारो: स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी सावधान हो जायें. अब हर पल इन पर विभाग की निगरानी होगी. यह निगरानी सीधे मुख्यालय से की जायेगी. बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति की समीक्षा होगी, जबकि जीपीएस सिस्टम से उनके कार्यो व कार्य क्षेत्र पर निगाह रहेगी. पहले चरण में अगले सप्ताह सिविल […]

बोकारो: स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी सावधान हो जायें. अब हर पल इन पर विभाग की निगरानी होगी. यह निगरानी सीधे मुख्यालय से की जायेगी.

बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति की समीक्षा होगी, जबकि जीपीएस सिस्टम से उनके कार्यो व कार्य क्षेत्र पर निगाह रहेगी. पहले चरण में अगले सप्ताह सिविल सजर्न कार्यालय में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. दूसरे चरण में जीपीएस (ग्लोबल पोजेशनिंग सिस्टम) लगेगा. इससे पूरी तरह से स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी हो पायेगी. स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार जीपीएस के सहारे मुख्यालय सीधे निर्देश भी दे पायेगा. जीपीएस सिस्टम से कार्यस्थल की सही जानकारी व कार्य की समीक्षा भी की जायेगी.

अब नहीं चलेगी देरी
इस संबंध में विभागीय निर्देश पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ है. पत्र के अनुसार 10 से 10:30 बजे आने वाले जब बायोमीट्रिक में उपस्थिति दर्ज करेंगे, उस वक्त हरी बत्ती जलेगी. 11 बजे तक पीली बत्ती जलेगी, जो देर से आने का सूचक होगा. इसके अलावा 11 बजे के बाद आने वाले जैसे ही उपस्थिति दर्ज करेंगे, उनके लिए लाल बत्ती जलेगी, जो अनुपस्थिति का संकेत होगा. यह सीधे मुख्यालय से जुड़ा रहेगा.

महाविद्यालयों में बायोमीट्रिक्स सिस्टम फेल
विनोबा भावे विश्व विद्यालय की ओर से भी यह योजना सभी 19 सरकारी महाविद्यालयों में शुरू की गयी. सभी महाविद्यालयों में बायोमैट्रिक्स सिस्टम लगाया भी गया. मशीन द्वारा उपस्थिति बनाने का विरोध शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से किया गया. इस कारण यह योजना फेल होने की स्थिति में है. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में वर्ष 2014 के जनवरी में मशीन लगायी गयी. शिक्षकों के विरोध के कारण यह असफल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें