इससे लोग परेशान है़ं इन घटनाओं से मुक्ति दिलाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की तर्ज पर बोकारो में भी एक विशेष एंड्रायड संचालित मोबाइल एप्लीकेशन (लॉक हाउस मोनीटरिंग सिस्टम) लाने की योजना है़ आंध्र से विशेषज्ञ की टीम को इस काम के लिये बुलाया गया है़ उम्मीद है कि 15 दिन से एक माह के भीतर उक्त मोबाइल एप्लीकेशन का फायदा बोकारो के आम लोगों को मिलने लगेगा़.
Advertisement
एेप के सहारे गृहभेदन रोकेगी पुलिस : एसपी
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ पुलिस अधिकारियों से बैठक करने के बाद एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात की. बताया : […]
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ पुलिस अधिकारियों से बैठक करने के बाद एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात की. बताया : जिले में खासकर बाइक चोरी व गृहभेदन की घटना अक्सर हो रही है़.
सुधरेगी चास व बेरमो की ट्रैफिक व्यवस्था : एसपी ने बताया कि चास, आइटीआइ मोड़, जोधाडीह मोड़, बेरमो, कल्याणी, मकोली आदि क्षेत्रों की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है़ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए रांची से चार विशेषज्ञों की टीम को भी बोकारो बुलाया गया है़ विशेषज्ञ की टीम उक्त स्थल का सर्वेक्षण कर पार्किंग स्थल का निर्माण करने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की योजना पर बोकारो पुलिस के साथ काम करेगी़.
बड़ी घटनाओं के उद्भेदन के लिए विशेष टीम : एसपी ने बताया : गत माह बोकारो जिला में हुई 12 वैसी बड़ी घटनाओं को चिह्नित किया गया है, जिनका उद्भेदन विभिन्न कारणों से नहीं हो पा रहा है़ उक्त सभी घटनाओं के उद्भेदन के लिये संबंधित एसडीपीओ व डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी है.
नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश : क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने नक्सल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को फरार नक्सलियों की संपत्ति का पता लगाकर उनकी संपत्ति यथाशीघ्र कुर्की-जब्ती करने का निर्देश है़ साइकिल, ट्रैक्टर व अन्य वाहन से कोयला चोरी की पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है़ कोयला चोरी होने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को दोषी माना जायेगा़
इस तरह से काम करेगा मोबाइल एेप
उक्त एप्लीकेशन को कोई भी आम आदमी अपने मोबाइल पर गुगल प्ले स्टोर से लोड कर सकता है़ आवास छोड़ कर जाने के पूर्व उक्त एप्लीकेश के दो पेज का डीटेल्स गृहस्वामी को भड़ना पड़ेगा़ डीटेल्स के रूप में गृहस्वामी अपना नाम पता व अन्य जानकारी एप्लीकेश में लोड कर ओके बटन दबायेगा़ इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को आवास खाली रहने की जानकारी मिल जायेगी़ इसके बाद संबंधित थाना पुलिस उक्त आवास में जाकर यूपीएस युक्त एक विशेष कैमरा रख देगी़ खाली आवास में किसी तरह की हरकत होने पर कंट्रोल रूम में सायरन बजने लगेगा. इसके बाद पुलिस उक्त आवास में पहुंच कर चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने का प्रयास करेगी़ इस ऐप के लिए बोकारो पुलिस 50 कैमरा की खरीदारी करेगी़ एसपी के अनुसार, उक्त ऐप से बोकारो पुलिस को जुड़ जाने के बाद गृहभेदन की घटनाओं में काफी कमी आने की संभावना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement