27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैक्टरी मालिक का आरोप. चोर को पकड़ा तो पुलिस ने किया परेशान, जबरन पुलिस ने लिखवाया पकड़ाया व्यक्ति निर्दोष है

बोकारो: चास के तेलीडीह, महतो कॉलोनी स्थित नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री के मालिक अजय चौरसिया ने शनिवार की शाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के आरोप में तेलीडीह के एक युवक को पकड़ा. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. श्री चौरसिया का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें परेशान किया. […]

बोकारो: चास के तेलीडीह, महतो कॉलोनी स्थित नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री के मालिक अजय चौरसिया ने शनिवार की शाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के आरोप में तेलीडीह के एक युवक को पकड़ा. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. श्री चौरसिया का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें परेशान किया. साथ ही जबरन लिखवा लिया कि पकड़ा गया व्यक्ति निर्दोष है. इधर पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज से मिले चेहरे से नहीं मिलता है और वह मानसिक रूप बीमार है.
क्या है मामला : फैक्ट्री मालिक अजय चौरसिया ने बताया : उनकी फैक्ट्री में 21-22 जुलाई की रात चोरी हुई थी. चोरों ने फैक्ट्री से नकद समेत डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया था. चास थाना में चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी.

स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखकर स्थानीय एक युवक की पहचान की. इसी आधार तेलीडीह के एक युवक को शनिवार को पकड़ा और चास थाना के प्रभारी इंचार्ज सह दारोगा केएम पांडेय को सूचना दी. उनके नहीं आने पर चास एसडीपीओ व बोकारो के एसपी को सूचना दी गयी. इसके आधा घंटा बाद दारोगा केएम पांडेय आग-बबूला होकर सिविल ड्रेस में फैक्ट्री पहुंचे. वरीय अधिकारियों को सूचना देने की बात से वह काफी नाराज थे.

फैक्ट्री पहुंच कर पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने के बजाय फैक्ट्री मालिक को अश्लील बातें कह कर जेल भेजने की धमकी देने लगे. फैक्ट्री मालिक को थाना आने की बात कह दारोगा पकड़ाये व्यक्ति को अपने साथ थाना ले गये. अजय चौरसिया के अनुसार, जब वह थाना पहुंचे तो दारोगा ने उन्हें ही उल्टे जेल भेजने की धमकी देते हुए जबरन लिखवाया की जिस युवक को पकड़ा गया है. उसका फुटेज सीसीटीवी में नहीं है. पकड़ाया युवक निर्दोष है. उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाये. इसके कुछ देर बाद युवक को थाना से छोड़ दिया. अजय चौरसिया के अनुसार, दारोगा उनसे इसलिए नाराज हो गया कि उन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी थी.
मेरे ऊपर फैक्ट्री मालिक द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. जिस युवक को पकड़ा गया था. उसका सीसीटीवी फुटेज में चेहरा नहीं मिलता है. पकड़ाया व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार भी है. इस कारण उसे फैक्ट्री मालिक व वरीय अधिकारियों की सहमति पर छोड़ा गया है.
केएम पांडेय, दारोगा, चास थाना.
किसी भी आम व्यक्ति से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करना गलत बात है. जिसे फैक्ट्री मालिक ने पकड़ा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. अगर फैक्ट्री मालिक का दावा है कि उक्त युवक ने ही चोरी की है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी. आरोप सत्य निकला, तो उसकी गिरफ्तारी होगी.
महेश कुमार सिंह, एसडीपीओ चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें