प्रभात खबर आपके द्वार. कांड्रा पंचायत के लोगों ने बतायीं अपनी समस्याएं, कहा
Advertisement
बगल में प्लांट, फिर भी नहीं मिलता पानी
प्रभात खबर आपके द्वार. कांड्रा पंचायत के लोगों ने बतायीं अपनी समस्याएं, कहा मुखिया दौरा करने भी नहीं आते समस्याओं का नहीं होता हल चास : चास प्रखंड क्षेत्र के कांड्रा पंचायत के लोग गंदगी, पेयजल, जाम नाली व कच्ची सड़क की परेशानी से जूझ रहे हैं. कांड्रा पंचायत में मुख्य रूप से लबूडीह, पारटांड़, […]
मुखिया दौरा करने भी नहीं आते
समस्याओं का नहीं होता हल
चास : चास प्रखंड क्षेत्र के कांड्रा पंचायत के लोग गंदगी, पेयजल, जाम नाली व कच्ची सड़क की परेशानी से जूझ रहे हैं. कांड्रा पंचायत में मुख्य रूप से लबूडीह, पारटांड़, रामडीह साइड व धनडाबर साइड आदि गांव हैं, जिसकी कुल आबादी 12 हजार से अधिक है. सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. गंदगी के अंबार में गुजर-बसर करने को मजबूर लोग पेयजल के लिये एनएच-32 स्थित एकमात्र चापाकल के भरोसे है. ग्रामीणों के अनुसार बगल में ही जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो चार-चार डीप बोरिंग किये हुये है. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने से मना कर दिया है.
इस दिशा में मुखिया ने कोई कदम नहीं उठाया. बगल में ही पानी का प्लांट लगा हुआ है, लेकिन इससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पाता है. क्षेत्र में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है. शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम कांड्रा पंचायत में किया गया. इसमें पंचायत के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय मुखिया जीतने के बाद कभी भी गांवों का दौरा करने नहीं आते हैं. गांवों के गलियों में लगे सोलर स्ट्रीट लाइट एक-दो छोड़कर सभी खराब हो गये हैं, जिसे बनाने में मुखिया दिलचस्पी नहीं लेते हैं. एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिये संपर्क पथ भी नहीं बनाया गया है. गांव में बिजली की भी समस्या बदहाल स्थिति में है. चास नगर निगम से सटे कांड्रा पंचायत के लोग विकास के लिये बाट जोह रहे हैं.
पंचायत के 80 फीसद लोगों को नहीं मिला
है उज्ज्वला योजना का लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 80 फीसदी ग्रामीणों को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है. इस संबंध में मुखिया से पूछने पर सही जवाब नहीं देते हैं. सरकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें अपने मुखिया के जरिये नहीं मिल पाता है. इस वजह से वे योजनाओं से वंचित रह जाते हैं.
पंचायत की पहचान बनी गंदगी
कांड्रा पंचायत में जहां तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पूरे पंचायत में कहीं भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इस वजह से गंदगी सड़क पर ही पड़ी रहती है. बरसात का पानी सड़क पर ही बहने के कारण पूरी तरह से सड़क जर्जर हो चुकी है. पंचायत के लबुडीह, रामडीह आदि गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
समस्याओं से दिलाया जायेगा निजात
प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कांड्रा पंचायत में किया गया. पंचायत के समस्याओं के बारे में जानकारी मिली, सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस पंचायत के सभी बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिये मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम आम सभा में योजना चयन करने का निर्देश दिया जायेगा.
कपिल कुमार, बीडीओ चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement