अनुपस्थित सीडीपीओ, गोविंदपुर व बरवाअड्डा के थानेदार को किया जायेगा शो-कॉज
Advertisement
20 सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अनुपस्थित सीडीपीओ, गोविंदपुर व बरवाअड्डा के थानेदार को किया जायेगा शो-कॉज गोविंदपुर : गोविंदपुर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष प्रो डीएस चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ, गोविंदपुर व बरवाअड्डा थाना प्रभारी को शो-कॉज करने का प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि योजनाओं से बिचौलियों को दूर […]
गोविंदपुर : गोविंदपुर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष प्रो डीएस चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ, गोविंदपुर व बरवाअड्डा थाना प्रभारी को शो-कॉज करने का प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि योजनाओं से बिचौलियों को दूर रखे. उन्होंने सभी पंचायतों को ओडीएफ करने की बात कही. बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि नवंबर तक सभी पंचायतों को ओडीएफ किया जायेगा. सीएचसी में चिकित्सकों के नहीं रहने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगायी गयी. चापाकल मरम्मत का निर्देश जेइ लक्खीराम माझी को दिया गया. सदस्यों ने ऑनलाइन म्यूटेशन में रही परेशान को देखते हुए ऑफलाइन म्यूटेशन पर जोर दिया. साथ ही प्रखंड व अंचल की योजनाओं में पारदर्शिता लाने की बात कही.
दो माह से राशन वितरित नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का आश्वासन आपूर्ति पदाधिकारी सुनील शंकर ने दिया. माडा को कुआं में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को दुकानों व होटलों में छापेमारी कर बाल मजदूरी पर रोक लगाने को कहा गया. मौके पर प्रमुख झूना मंडल, सांसद प्रतिनिधि पंकज सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष विश्वनाथ पाल, अमर चंद्र मंडल, सपना सिंह, सरताज हुसैन, डॉ शीला कुमारी, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, मुरलीधर सेठ, बीपीओ राजीव कुमार, बीइइओ एसएन ठाकुर, डॉ अवधेश कुमार, जसीम अख्तर, पूनम कुमारी, हरेंद्र सिंह, अभिषेक मेहता, नवीन सिंह, अशोक कुमार पूर्वे, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement