17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलधार बारिश ने उजाड़ा कई गरीबों का आशियाना

कसमार : पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कहीं किसी का घर गिर गया है तो कहीं बिजली का पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप है. जगह-जगह जल जमाव से भी परेशानी हो रही है. कई गांवों के रास्ते चले लायक नहीं रह गये हैं. कसमार […]

कसमार : पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कहीं किसी का घर गिर गया है तो कहीं बिजली का पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप है. जगह-जगह जल जमाव से भी परेशानी हो रही है. कई गांवों के रास्ते चले लायक नहीं रह गये हैं. कसमार प्रखंड के गर्री गांव में ऐनुल अंसारी का कच्चा मकान सोमवार की देर रात गिर गया. इस घटना में ऐनुल सहित परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये.

सूचना पाकर गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार व कई प्रतिनिधियों ने ऐनुल के घर जाकर स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावा मधुकरपुर व दांतू पंचायत में भी कई गरीबों का घर ढह जाने की खबर है. इधर, बगियारी में कसमार-खैराचातर पीडब्ल्यूडी सड़क पर चार पोल व तार टूट कर गिर जाने से दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. हिसिम पहाड़ पर केदला में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार व पोल टूट कर गिर जाने से केदला व त्रियोनाला के दर्जनों टोले में बिजली ठप हो गयी है. केदला, बगियारी के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को इसकी सूचना दी है. विधायक ने बिजली विभाग को 24 घंटे में बिजली आपूर्ति चालू करने का निर्देश दिया है. कई गांवों में बारिश का पानी घरों में घुसने से लोग परेशान हैं.

कई गांवों में गिरे बिजली के पोल, विद्युत आपूर्ति ठप
लगातार बारिश से जन- जीवन अस्त-व्यस्त
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीहा उत्तरी पंचायत के रजवारडीह में मंगलवार की सुबह लगातार बारिश के कारण दुर्गा मिस्त्री का खपरैल मकान गिर गया. इसमें वह दो पुत्र रामचंद्र मिस्त्री व राजकुमार मिस्त्री और अन्य सदस्यों के साथ दो रहते थे. लगातार बारिश के कारण नाली के अभाव में पानी उनके घरों से होकर बहने लगा. मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे मिट्टी गीली होने के कारण पूरा घर धंस गया. सूचना पाकर मुखिया रूबी देवी व पंसस उमा देवी पहुंची. घटना की सूचना बीडीओ व सीओ को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें